VS CHAUHAN KI REPORT
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में स्थित मांडो गांव में रविवार रात को बादल फट गया. इस हादसे में दो महिलाओं समेत चार लोग लापता हो गए हैं. वहीं, तीन लोगों की जान चली गई. गांव के लोगों को मदद मुहैया करवाने के उद्देश्य से प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
जानकारी के अनुसार, मांडो गांव में हुए इस हादसे में लापता होने वालों में एक शख्स और एक बच्चा भी शामिल है. बादल फटने की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और लोगों को मुसीबत से बाहर निकालने की कोशिश करने लगी.
एसडीआरएफ के टीम इंचार्ज जगदंगा प्रसाद ने बताया, ”मांडो गांव में बादल फटने के बाद चार लोग लापता हो गए हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है.”
पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की वजह से मॉनसून के मौसम में नदियां उफान पर आ जाती हैं. नदियों का जलस्तर कई फीट तक बढ़ जाता है. उत्तराखंड में पिछले कुछ समय में बादल फटने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसमें कई लोगों की जान तक जा चुकी है
, प्रशासन भी उत्तराखंड के रहने वाले लोगों और दूसरे राज्यों से आए पर्यटकों से मॉनसून के मौसम में नदियों के ज्यादा पास न जाने के लिए कहता रहता है.