VS CHAUHAN KI REPORT
देश के अधिकांश हिस्सों में सक्रिय मानसून की स्थिति के साथ, इस सप्ताह उत्तर और उत्तर पश्चिम भारत में बारिश का दौर जारी रहेगा। तीन सप्ताह से अधिक के विराम के बाद, दक्षिण-पश्चिम मानसून मंगलवार, 13 जुलाई को दिल्ली और उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान सहित उत्तर-पश्चिम के शेष हिस्सों में आगे बढ़ा .
यहां अगले 2-3 दिनों में भारी बारिश की संभावना
बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवाएं, जो पिछले सप्ताह के अंत में इस क्षेत्र में प्रवेश कर चुकी हैं, वे अगले 2-3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में छिटपुट वर्षा जारी रखेंगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले पांच दिनों के दौरान उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत बारिश होने की संभावना है।
वहीं, सप्ताहांत में हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के ऐसे ही हालात रहने की संभावना है। इसी तरह, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में भी बृहस्पतिवार से रविवार तक अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। बता दें कि इस सप्ताह के अंत से अगले सप्ताह की शुरुआत तक बारिश तेज होने की उम्मीद है लगातार बारिश से उत्तरी गंगा के क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति का खतरा बना हुआ है। उत्तर प्रदेश में भी अगले 24 घंटों के दौरान मध्यम से तेज आंधी के साथ बिजली गिरने की संभावना है। इस सप्ताह की शुरुआत में राज्य में बिजली गिरने से करीब 50 लोगों की मौत हो गई थी।
येलो अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट जारी
आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 14 से 16 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया हुआ है। वहीं, 17 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में खराब मौसम के बढ़ने की संभावना है। इसलिए इन जगहों पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान सहित उत्तर और उत्तर पश्चिम भारत के अन्य स्थानों पर येलो अलर्ट जारी है।