VS CHAUHAN KI REPORT
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने पीआरओ की नियुक्ति पर यू टर्न लिया है. पुष्कर सिंह धामी के नवनियुक्त तीन जनसम्पर्क अधिकारियों (पीआरओ) की नियुक्ति का आदेश 24 घंटे पूरा होने से पहले ही वापस लेना पड़ गया. सत्ता में आने के बाद पुष्कर सिंह धामी के लिए यह पहला यू टर्न है. नियुक्ति के आदेश के 24 घंटे के भीतर ही तीनों पीआरओ को क्यों हटाया गया इसकी वजह नहीं बताई गई है.
बता दें कि पुष्कर सिंह धामी ने चार जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके बाद फुटकर में नियुक्तियों का दौर चलता रहा. 13 जुलाई को मुख्यमंत्री के पीआरओ के रूप में तीन नियुक्तियां हुई. राजेश सेठी, मुलायम सिंह रावत और सत्यपाल सिंह की नियुक्ति का आदेश सचिवालय प्रशासन द्वारा जारी कर दिया गया. रात भर नामों को लेकर चर्चा होती रही और फिर सुबह होते ही मुख्यमंत्री ने तीनों की नियुक्ति निरस्त करने के आदेश दिए गए. सचिवालय प्रशासन ने तत्काल ही तीनों की नियुक्ति का आदेश भी निरस्त कर दिया.
तीरथ रावत के समय भी कुछ ऐसा ही हुआ था
गौरतलब है कि जब तीरथ सिंह रावत मुख्यमंत्री बने थे तो उन्होंने संघ के उच्चाधिकारियों के कहने पर वरिष्ठ पत्रकार को अपना सलाहकार नियुक्त कर दिया था, लेकिन अगली ही सुबह सलाहकार की नियुक्ति का आदेश रद्द कर दिया गया था.