VS CHAUHAN KI REPORT
राजधानी देहरादून में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदला है. शहर के कई इलाकों में हल्की बारिश का सिलसिला चल रहा है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों के साथ मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश हो सकती है. फिलहाल एक बार फिर मौसम विभाग के पूर्वानुमान सटीक साबित हुई है.
इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, प्रदेशवासियों के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है. मैदान से लेकर ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी देहरादून के अलावा पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी जैसे जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
गर्मी से मिली राहत
राजधानी देहरादून व आसपास के इलाकों में बारिश से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. पिछले कई दिनों से पड़ रही भारी गर्मी से राजधानीवासियों को बारिश से राहत मिली है. राजधानी में काले घने बादल छाए रहे और ठंडी हवा चलने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई.
सोमवार रात आठ बजे अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहने से मौसम खुशगवार हो गया. मौसम विज्ञानियों ने संभावना जताई है कि अगले 24 घंटे में राजधानी दून व आसपास के इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है.