Nimis Kumar KI REPORT
प्रतापगढ़ ब्लॉक प्रमुख चुनाव में एक बड़ा सियासी फेरबदल तब हुआ जब भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सपा प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया। जिसके बाद लक्ष्मणपुर विकास खंड में भाजपा समर्थित प्रत्याशी प्रेमलता सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।
विकास खंड लक्ष्मणपुर में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए गुरुवार को भाजपा समर्थित प्रत्याशी प्रेमलता सिंह पत्नी राकेश सिंह और सपा समर्थित प्रत्याशी राजेश सिंह ऊर्फ तूफान सिंह ने नामांकन किया था। नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद से ही एक प्रत्याशी के पर्चा वापस लेने की चर्चा जोरों पर शुरू हो गई। शाम को विश्वनाथगंज विधायक डॉ. आरके वर्मा ने डाकबंगले में दोनों प्रत्याशियों के साथ बैठक कर उनसे बात की। इस पर एक प्रत्याशी ने नाम वापस लेने की अपनी सहमति दे दी थी। ऐसे में लक्ष्मणपुर में भी निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा था।
शुक्रवार को दिन में सपा समर्थित प्रत्याशी राजेश सिंह ऊर्फ तूफान ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे तो लोगों यह समझते देर नहीं लगी कि अब भाजपा प्रत्याशी का रास्ता साफ हो चुका है। उन्होंने राजेश सिंह ने चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया। इससे भाजपा समर्थित प्रत्याशी प्रेमलता सिंह निर्विरोध निर्वाचित हो गईं। इस तरह अब जिले में कुल छह सीट पर प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। 11 सीटों पर शनिवार को मतदान होगा।