VS CHAUHAN KI REPORT
इस दौरान पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को हाथीबड़कला पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया गया। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से धक्का-मुक्की की और सरकार के विरोध में नारेबाजी की। इसके बाद पुलिस विरोध-प्रदर्शन कर रहे आदमी पार्टी के नेता कर्नल अजय कोठियाल (सेनि.) और कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर ले गई। वहीं पुलिस को चकमा देकर कुछ आप कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठ गए।
इस दौरान आम आदमी पार्टी ने कहा कि मुफ्त बिजली देने का भाजपा का सिर्फ चुनावी जुमला है। साढ़े चार साल के कार्यकाल में भाजपा सरकार ने जनहित में कोई काम नहीं किया। अब चुनाव को देखते हुए मुफ्त बिजली देने का एलान किया है।
आप नेता रविंद्र जुगरान और प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने कहा कि उत्तराखंड में मुफ्त बिजली के मुद्दे पर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है। मुफ्त बिजली देने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बयान के बाद साफ हो गया है कि सरकार प्रदेश की जनता के साथ छल कर रही है। आप नेताओं ने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा जुमलेबाजी कर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है।