VSCHAUHAN KI REPORT
देहरादून।उत्तराखंड के नव नियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद स्थल पहुंचकर शहीद हुए राज्य आंदोलकारियों को नमन कर श्रद्धांजलि दी।उत्तराखंड राज्य गठन के बाद से ही यह प्रथा चली आ रही है कि जब भी कोई नया मुख्यमंत्री नियुक्त होता है, तो वह सबसे पहले शहीद स्थल पहुंच शहीदों को नमन जरूर करता है।इसी प्रथा को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शहीद स्थल पहुंचे. हालांकि, शहीद स्थल में वह ज्यादा लंबे समय तक के लिए नहीं रुके. शहीदों को नमन करने के तुरंत बाद ही मुख्यमंत्री शहीद स्थल से रवाना हो गए।रविवार बीजेपी की विधानमंडल दल की बैठक में पुष्कर सिंह धामी का नाम मुख्यमंत्री के लिए सर्वसम्मति से चुना गया।प्रदेश के 11वीं मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी से नवाजे जाने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कचहरी परिसर स्थित शहीद स्थल पहुंचे. जहां उन्होंने प्रदेश के वीर शहीदों और उत्तराखंड राज्य आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारियों को नमन किया.