सूबे में पंचायत चुनाव खत्म हो चुके हैं लेकिन चुनाव निपटने के बाद भी चुनावी रंजिश , मेरठ में जहां चुनावी रंजिश में एक युवक की हत्या कर दी गई जबकि दूसरा युवक जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है

Gaurav Agarwal ki report

– यूं तो सूबे में पंचायत चुनाव खत्म हो चुके हैं लेकिन चुनाव निपटने के बाद भी चुनावी रंजिश के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं । एक ऐसा मामला सामने आया है मेरठ में जहां चुनावी रंजिश में एक युवक की हत्या कर दी गई जबकि दूसरा युवक जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है । मामला है मेरठ के थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र का है ।

:- दरअसल , थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के पूठी गांव के रहने वाले भोलू और अशोक के परिवार पर विपक्षी पार्टी बीडीसी के चुनाव में वोट डालने को लेकर लगातार दबाव बना रही थी और इसी मुद्दे पर देर रात अरविंद ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर भोलू और अशोक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी । इस घटना में भोलू की मौके पर मौत हो गई जबकि अशोक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वो जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है । घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है । वहीं घटना की सूचना मिलने पर आला पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मृतक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है । वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द से जल्द हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *