रिपोर्टर,,,,,, सतीश कुमार मसूरी ।
एंकर : योग का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है शरीर को रोग मुक्त एवं तनाव मुक्त रखने के लिए भी योग अति आवश्यक है आज विदेशों में भी योग को अपनाया जा रहा है
अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस के अवसर पर पर्यटन नगरी मसूरी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया
लंढोर कैंट स्थित मलिंगार में भाजपा मंडल की ओर से योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा की राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी नेहा जोशी ने शिरकत की उन्होंने कहा कि योग का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है और सभी लोगों को योग अपनाना चाहिए ताकि शरीर को रोग मुक्त एवं तनाव तक रखा जा सके
इसी कड़ी में लक्ष्मण पुरी गढ़वाल धर्मशाला में आयोजित योग शिविर में गूंज संस्था की अध्यक्ष डाॅ सोनिया आनंद के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने शिविर में भाग लिया
इस अवसर पर डॉ सोनिया आनंद रावत ने कहा कि बड़ी संख्या में महिलाएं योग शिविर में पहुंची है जिसको देखकर लगता है कि लोगों के योग के प्रति लगातार लगाव बढ़ता जा रहा है और आज देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी योग को लेकर लोगों में खासा उत्साह है उन्होंने कहा कि योग से मनुष्य निरोगी हो जाता है इसलिए सभी को योग के प्रति जागरूक किया जा रहा है ।
उन्होंने कोविड कर्फ्यू का नियम तोड़ने वाले रुड़की के विधायक प्रदीप बत्रा पर टिप्पणी करते हुवे कहा कि विधायक ने गलती की थी ओर जी एस ,आई,ने अपनी डियूटी ईमान दारी से निभाते हुवे उनका चालान कटा वह ठीक था जिसपर सरकार ने एक ईमानदार अधिकारी का तबादला कर दिया यह गलत हुवा है उन्होंने यह भी कहा कि कुछ विधायक उनके निष्कादन की बात कर रहें उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से शिख लेंनी चाहिए कि उन्होंने अपनी गलती पर पुलिस के सिपाई के आगे कान पकड़ कर माफ़ी मांगी थी उन्होंने यह भी कहा कि यदि एस ,आई ,कठैत का निष्कादन होता है तो वह 1 हजार महिलाओं को साथ ले कर कठैत के पक्छ में धरना प्रदर्शन करेंगे.