VSCHAUHAN KI REPORT जहीर खान का नाम भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में लिया जाता है.उन्होंने भारतीय टीम की सफलता में बड़ा योगदान दिया है. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान भारत के लिए 92 टेस्ट मैच और 200 वनडे मैच खेले चुके हैं.इसके अलावा जहीर खान ने 17 टी-20 इंटरनेशनल मैच और 100 आईपीएल मैच खेले हैं. जहीर खान ने 92 टेस्ट मैचों में 311 विकेट और 200 वनडे मुकाबलों में 282 विकेट लिए हैं. जहीर खान ने 17 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 17 विकेट और 100 आईपीएल मुकाबलों में 102 विकेट झटके हैं. जितने सफल वह क्रिकेट के मैदान में रहे उतने ही सफल वह प्यार की पिच पर रहे. उनकी पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री और शाही घराने से ताल्लुक रखने वाली हैं. उनका नाम है सागरिका घाटगे. जिन्हें चक दे इंडिया में प्रीति सबरवाल के रोल से पहचान मिली थी. सागरिका और जहीर एक दोस्त के यहां पार्टी में मिले थे. यहां इन दोनों के बीच बात हुई और फिर सिलसिला आगे बढ़ा. काफी दिनों तक दोनों चोरी छुपे मिलते रहे, लेकिन युवराज सिंह की शादी में दोनों एक साथ आए और दुनिया को इस प्रेम कहानी का पता चला. लगभग नौ महीने डेट करने के बाद जहीर और सागरिका ने आईपीएल-2017 के दौरान अपनी सगाई का ऐलान किया. 23 नवंबर 2017 को दोनों ने कोर्ट मैरिज की और इसके बाद मुंबई के ताज पैलेस में एक रिसेप्शन दिया. चक दे इंडिया में हॉकी खिलाड़ी का किरदार निभाने वाले सागरिका राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी रह चुकी हैं. वह फीयर फैक्टर, खतरों के खिलाड़ी में भी दिख चुकी हैं. इसके अलावा वह वेबसीरीज बॉस में काम कर चुकी हैं. सागरिका का जन्म कोल्हापुर में हुआ था. उनके पिता का नाम विजयसिंह घाटगे है. बहुत कम ही लोगों को पता है कि सागरिका एक शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनकी दादी सीताराजे घाटगे इंदौर के महाराजा तुकोजीराव होल्कर तृतीय की बेटी थीं.