देश के पत्रकारों कि सबसे बड़ी संस्था नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) कि हरिद्वार इकाई का आज प्रेस क्लब सभागार में शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। श्रीमहंत रविन्द्र पूरी ओर महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ.

VSCHAUHAN KI REPORT

हरिद्वार। देश के पत्रकारों कि सबसे बड़ी संस्था नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) कि हरिद्वार इकाई का आज प्रेस क्लब सभागार में शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने पत्र, पत्रकारिता के संरक्षण के निष्ठापूर्ण निर्वहन का संकल्प लिया। प्रेस क्लब सभागार में आयोजित गरिमामयी कार्यक्रम क़ो सम्बोधित करते हुए में मुख्य अतिथि श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के श्री महंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि हरिद्वार के पत्रकारों ने शुरू से ही अपनी कलम से समाज सेवा का कार्य किया है। उन्होंने नई कार्यकारिणी को शॉल ओढ़ाकर आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य कि कामना की। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहा की पत्रकारिता लोकतंत्र का चतुर्थ स्तम्भ है उन्हें ख़ुशी है की संस्था ने युवा टीम चुनी है जो सक्रियता से काम करेंगी। विशिष्ट अतिथियों में देहरादून से आए एनयूजे आई के प्रदेश संरक्षक ब्रह्मदत्त शर्मा ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी क़ो बधाई दी तथा कहा की वाह संस्था की मजबूती क़ो कार्य करें प्रदेश संगठन उन्हें हर संभव सहयोग करेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया, प्रदेश महामंत्री सुशील त्यागी, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेंद्र नाथ गोस्वामी, महासचिव राजकुमार, प्रोफेसर पी.एस. चौहान, काशीराम सैनी ओर विकास झा आदि ने नई कार्यकारिणी क़ो अपनी शुभकामनायें दी। इससे पूर्व मंचसीन अतिथियों ने सभी पदाधिकारियों क़ो पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं एनयूजे के वरिष्ठ सदस्य डॉ विशाल गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा कि आज पत्रकारों को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है छोटे और मंझले अखबारों के लिए उनकी यूनियन हमेशा साथ रही है आशा करते हैं कि नई कार्यकारिणी ली भी पत्रकारों के हित के लिए कार्य करती रहेगी । गत शुक्रवार को नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के हरिद्वार इकाई का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें हरिद्वार इकाई ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष महामंत्री और महामंत्री संगठन के साथ-साथ नई कार्यकारिणी का चुनाव किया जिसमें जयपाल सिंह को अध्यक्ष विकास चौहान को महामंत्री एवं प्रशांत शर्मा को महामंत्री संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष अमित शर्मा द्वारा किया गया तथा शपथ ग्रहण कार्यक्रम के संयोजक अश्विनी अरोड़ा और डॉक्टर शिवा अग्रवाल रहे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष जयपाल सिंह सभी के सामने अपनी भविष्य की योजनाओं के विषय के बारे में विस्तृत रूप से बताया कि वे किस तरह से संगठन की मजबूती और पत्रकारों की समस्याओं को लेकर कार्य करेंगे । तो वही कार्यक्रम के अंत में नवनिर्वाचित महामंत्री विकास चौहान ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर काशीराम सैनी राधेश्याम विद्याकुल मुदित अग्रवाल डॉ विशाल गर्ग गौरव चक्रपाणि अश्वनी विश्नोई महावीर नेगी चंद्रशेखर जोशी श्रीमती निशा शर्मा रजत चौहान आनंद गोस्वामी श्रीमती प्रतिभा वर्मा गणेश कुमार वैद्य सुनील मिश्रा रामेश्वर शर्मा मुकेश वर्मा मंजू नेगी शिवकुमार शर्मा विकास झा श्रवण झा आदि पत्रकार जनों ने अपने गरिमा में उपस्थिति से कार्यक्रम की भव्यता बढ़ाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *