अफगान की सरकारी सुरक्षाबलों और तालिबान के बीच संघर्ष, 24 घंटे में 100 से अधिक तालिबानी आतंकी ढेर, अफगानिस्तान का आतंकवाद पर बड़ा प्रहार

VSCHAUHAN ki report

तालिबानी आतंकियों पर अफगानिस्तान के सुरक्षाबल काल बनकर टूट पड़े हैं। अफगानी सुरक्षबलों ने आतंकवाद पर ऐसा प्रहार किया कि 24 घंटे के भीतर 100 से अधिक आतंकी ढेर हो गए। अफगानी डिफेंस मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश भर में 24 घंटे के भीतर सुरक्षाबलों के साथ लड़ाई में 100 से अधिक तालिबान आतंकवादी मारे गए हैं।

खामा प्रेस के अनुसार, मंत्रालय ने कहा कि अफगान की सरकारी सुरक्षाबलों और तालिबान के बीच संघर्ष में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं। इतना ही नहीं, अलग-अलग जगहों पर हुए ऑपरेशन के दौरान 50 आतंकवादी घायल हो गए, कई हथियार जब्त किए गए और कुछ मात्रा में गोला-बारूद नष्ट कर दिया गया।

आतंकवाद के खिलाफ ये बड़े ऑपरेशन पिछले 24 घंटों में लगमन, कुनार, नंगरहार, गजनी, पक्तिया, मैदान वर्दक, खोस्त, जाबुल, बडगी, हेरात, फरयाब, हेलमंद और बगलान प्रांतों में किए गए। खामा प्रेस ने आगे बताया कि आतंकियों ने देश के विभिन्न हिस्सों में 35 प्रकार की माइंस बिछाए थे, जिन्हें सुरक्षाबलों ने निष्क्रिय कर दिया।

गौरतलब है कि अफगानिस्तान में हाल के दिनों में हिंसा और तालिबानी विद्रोह में नाटकीय रूप से वृद्धि हुई है। हालांकि, तालिबान ने अभी तक आधिकारिक तौर पर दावा घोषित नहीं किया है, मगर व्यावहारिक रूप से उसने पूरे देश में कई स्थानों पर सुरक्षा चौकियों और काफिले पर हमला करना शुरू कर दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *