उसने नौकरी लगने की बात कही।दिल्ली की महिला के साथ रुद्रपुर में बंदूक की नोंक पर 19 दिन दुष्कर्म.

Herdyes ballabh goswami for News Express India

खजूरी खास से अगवा की गई महिला के साथ रुद्रपुर, उत्तराखंड में बंदूक दिखाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। 29 वर्षीय महिला से इंस्टाग्राम पर आरोपी ने दोस्ती की। आरोप है कि आरोपी अवनीश राठौर, उसके पिता पूरन और दोस्त ने नौकरी के बहाने महिला को रुद्रपुर, उत्तराखंड बुलाया। अगले ही दिन महिला की कनपटी पर पिस्टल रखकर वारदात को अंजाम दिया गया।

इस दौरान करीब 19 दिन रुद्रपुर के मकान में पीड़िता को बंधक बनाकर रखा गया। परिजनों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की टीम महिला की तलाश में रुद्रपुर पहुंची तो आरोपी कोे भी काबू कर लिया गया। आरोप है कि रास्ते में पुलिसकर्मियों ने उसे भगा दिया। पीड़िता को दिल्ली लाया गया जहां उसका मेडिकल कराया गया। इसके अलावा उसकी काउंसलिंग की गई। जांच के बाद शुक्रवार को पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अपहरण, दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी और जबरन वसूली समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक 29 वर्षीय पीड़िता परिवार के साथ खजूरी खास में रहती है। करीब सात साल पहले महिला की शादी हुई थी। उसका छह साल का बेटा है। पति-पत्नी के बीच विवाद की वजह से उसके पति ने उसे छोड़ दिया। फिलहाल वह अपने भाइयों व माता-पिता के पास रह रही है।

पीड़िता को लगता था कि वह परिवार पर बोझ है, वह नौकरी कर अपने परिवार से अलग रहना चाहती थी। करीब दो माह पूर्व पीड़िता की बात इंस्टाग्राम पर रॉकी राजा से हुई। आरोपी बातचीत करने लगा। पीड़िता ने उससे नौकरी की बात की तो उसने नौकरी लगने की बात कही।

16 मार्च को पीड़िता ने छोड़ा घर
आरोपी के कहने पर पीड़िता ने 50 हजार रुपये और अपने जेवरात साथ ले लिए। उसका छह साल का बेटा भी उसके साथ था। आरोपी से फोन पर बातचीत के बाद पीड़िता 16 मार्च को आनंद विहार पहुंची। उसे मुरादाबाद की बस में बैठने के लिए कहा गया। मुरादाबाद में जीतू नामक युवक का कॉल आया। कॉलर ने खुद को रॉकी उर्फ अवनीश राठौर का दोस्त बताया।

जीतू ने उसे रुद्रपुर की बस में बैठाकर कहा कि रॉकी उसे रुद्रपुर में मिलेगा। रुद्रपुर पहुंचने पर उसे रॉकी उर्फ अवनीश मिला। वह पीड़िता को अपने घर ले गया और एक कमरे में बंधक बना लिया। आरोपी ने उससे कैश व जेवरात छीन लिए। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने महिला व उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देकर चुपचाप रहने के लिए कहा।

बंदूक दिखाकर करता रहा दुष्कर्म
अगले दिन 17 मार्च को आरोपी ने पिस्टल दिखाकर पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म किया। बाद में यह सिलसिला चलता रहा। आरोपी ने उसका मोबाइल भी छीन लिया। इस बीच पीड़िता का परिवार से संपर्क नहीं हुआ तो उन्होंने खजूरी पुलिस से संपर्क किया। पीड़िता का मोबाइल बंद था। आईएमईआई नंबर के आधार पर पीड़िता का फोन दूसरे नंबर एक्टिव मिला।

टीम पीड़िता के परिजनों को लेकर छह अप्रैल को रुद्रपुर पहुंची। उस समय आरोपी ने महिला के बेटे को अलग बंधक बना दिया। उसका कहना था कि किसी को कुछ बताने पर बेटे को मारने की धमकी दी। उसके बाद टीम महिला व आरोपी रॉकी उर्फ अवनीश को लेकर दिल्ली के लिए निकली।
रास्ते में पुलिस की टीम ने आरोपी को जानबूझकर भगा दिया। बाद में महिला को दिल्ली लाकर शुक्रवार को उसका बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया। महिला का आरोप है कि अवनीश के पिता पूरन और दोस्त जीतू भी इस साजिश में शामिल हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *