वीएस चौहान की रिपोर्ट
मौसम विभाग ने 29 और 30 के बाद अब 31 मई को भी राज्य में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पूर्वानुमान के मुताबिक 29 को अल्मोडा, नैनीताल, पिथौरागढ़, चम्पावत जिलों में बारिश, बर्फबारी के साथ आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं। 30 को टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़, देहरादून जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकेगी। 31 को देहरादून समेत टिहरी, पौड़ी, अल्मोडा, नैनीताल, पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों में भी हल्की फुहारें पड़ सकती है। वहीं शुक्रवार को राज्य में उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल,में बहुत हल्की से हल्की बारिश होगी।
दून में छाएंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार दून में शुक्रवार को आसमान मुख्यत: साफ रहेगा। हालांकि आंशिक बादल छा सकते हैं। अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम 22 डिग्री तक जाने की संभावना है। गुरुवार को दून का तापमान 35.5 व 21.5 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार दून में 30, 31 मई व एक जून को बारिश व तेज हवाओं के आसार हैं।