VS CHAUHAN
कोविड कर्फ्यू के दौरान अपराध कम होने से पुलिस ने राहत की सांस ली है। बीते एक माह में पहले की अपेक्षा आधे से भी कम अपराध हुए हैं। इनसे अनावश्यक विवेचनाओं का बोझ भी पुलिस पर कम पड़ा, जिससे पुलिस ने मिशन हौसला और अन्य राहत कार्यों को तेजी से अंजाम दिया। अपराध कम होने की वजह बीमारी के साथ-साथ पुलिस की मुस्तैदी को भी बताया जा रहा है।
दरअसल, कुंभ के दौरान जिले में फोर्स की भारी कमी थी। ऐसे में चोरी और राह में छिनैती आदि की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई थी। लेकिन, इसके बाद धीरे-धीरे जब फोर्स वापस आई तो रात्रि गश्त और अन्य चेकिंग आदि को बढ़ा दिया गया। इससे आपराधिक घटनाओं में गिरावट तो नजर आई, लेकिन कई बड़ी चुनौतियां भी पुलिस को मिली। हालांकि, अब कोविड कर्फ्यू के दौरान पुलिस ने राहत की सांस जरूर ली है।
चोरी, लूट, छिनैती, वाहन चोरी जैसी घटनाओं में आधे से भी ज्यादा की कमी आई है। दून जिले में कोविड कर्फ्यू के बाद एक भी लूट का मामला सामने नहीं आया है। साथ ही चोरी की घटनाओं में भी काफी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही वाहन चोरी की घटनाएं भी आधी हो गई हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन दिनों गश्त और चेकिंग बढ़ने से इन घटनाओं में कमी आई है।
बीमारी से बचाव भी हो सकता है कारण
दरअसल, चारों तरफ बीमारी से हाहाकार मचा हुआ है। सभी जगह सोशल डिस्टेंसिंग की बात हो रही थी। संक्रमण तेजी से बढ़ रहा था। ऐसे में अपराध करने वालों ने भी शायद खुद को सुरक्षित रखना ही बेहतर समझा। इस बात को भी अपराध में कमी का कारण माना जा रहा है।
ये है स्थिति
एक अप्रैल से 23 अप्रैल
लूट-02
चोरी- 16
वाहन चोरी- 06
बलवा – 21
24 अप्रैल से अब तक
लूट- 00
चोरी- 12
वाहन चोरी- 03
बलवा- 10