अफ्रीका में एक देश है स्वाजीलैंड, जहां अब भी राजशाही चलती है इस देश में राजा के अपने अलग कानून चलते हैं.आज के आधुनिक युग में भी इनके देश में अपनी अलग प्रथाएं हैं अपने ही नियम कानून है.वैसे तो ये गरीब देश है लेकिन यहां का राजा अच्छी खासी लग्जरी लाइफ जीता है. वो 15 शादियां कर चुका है. और शादियां कर सकता है. उसके पास महंगी कारों का काफिला है.
हालांकि वो जब किसी महिला से शादी करता है, वो गर्भवती स्थिति में होती है. अगर उसके रनिवास में आई हुई महिला गर्भवती नहीं हो पाती तो वो उसकी संगिनी बन जाती है. यहां के राजा की 15 पत्नियां और 25 बच्चे हैं
स्वाजीलैंड अफ्रीका महाद्वीप में दक्षिण अफ्रीका से सटा हुआ है. राजा की पढ़ाई विदेश में हुई है. स्वाजीलैंड गरीब देश है लेकिन वहां का राजा हमेशा अपनी लग्जरी लाइफ और शाहखर्ची के कारण चर्चा में रहता आया है. आमतौर पर माना जाता है कि अगर किसी महिला पर उसका दिल आ गया तो वो पूरी कोशिश करता है कि उसको राजसी गांव में ले आए.
स्वाजीलैंड के राजा मस्वति तृतीय के 35 बच्चे हैं. उसकी हर रानी शानोशौकत के साथ अलग आलीशान बंगलों या महलों में रहती हैं. उनकी लग्जरी लाइफ के लिए मोटा खर्चा देश के बजट में मुहैया कराया जाता है.राजा पर एक लड़की को स्कूल से उठवाकर उससे शादी करने का आरोप लग चुका है. इसकी शिकायत एमनेस्टी इंटरनेशनल तक हुई.
वाकया ये था कि 18 की साल की एक हाईस्कूल गर्ल अक्टूबर 2002 में लापता हो गई. उसका नाम जेना महालांगू था. मां ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने जांच के बाद बताया कि उनकी बेटी रायल विलेज में है और उसे राजा की अगली बीवी बनाने की तैयारी चल रही है.मां अड़ गई कि उसे उसकी बेटी वापस की जाए. उसने मुकदमा कर दिया. लेकिन फैसला राजा के हक में हुआ, क्योंकि वो तब तक दो बच्चों की मां बन चुकी थी. वर्ष 2010 में उसे रानी का दर्जा मिल गया. इस मामले की शिकायत एमनेस्टी में हुई. एमनेस्टी ने तब साफ कहा कि राजा और उसके लोगों ने महिलाओं और लड़कियों के मानवाधिकार का हनन किया है.
इस देश में करीब सितंबर माह के इर्द-गिर्द में यहां राजा देश की सभी कुंवारी लड़कियों की एक परेड कराता है. इसमें लड़कियों को टॉपलेस रखा जाता है. लड़कियों को अर्धनग्न होकर राजा के सामने डांस करना पड़ता है. इसमें जिस भी लड़की को राजा चाहता है, उसे अपने रनिवास में ले जाता है. हालांकि इसकी बहुत आलोचना भी अब देश में होने लगी है. राजा की 15 बीवियां के अलावा माना जाता है कि काफी संगिनियां हैं.
पिछले साल देश की कई युवतियों ने इसका विरोध किया था. कई लड़कियों ने इस परेड में हिस्सा लेने मना कर दिया था, लेकिन राजा की जानकारी में इस बात के आने बाद उन लड़कियों के परिवारों को कॉफी जुर्माना देना पड़ा. वैसे राजा हर साल अपनी दो बीवियों को नेशनल काउंसलर बनाकर उन्हें संसद में शामिल करता है. इसकी प्रक्रिया काफी जटिल है.
इस देश के लोग राजा पर लगातार ये आरोप लगते रहे हैं कि वे खुद बेहद शानो-शौकत से रहते हैं जबकि उनके देश में एक बड़ी आबादी बेहद गरीब है. यहां 63 फीसदी आबादी की रोज की आमदनी मुश्किल से 100 रुपए है. आलोचनाओं के बाद भी राजा पर कोई ज्यादा असर पड़ता नहीं. वैसे चलते चलते आपको ये भी बता दें कि इस राजा का जो पिता था, उसकी भी 125 रानियां थीं.
स्वाजीलैंड के राजा मस्वाती तृतीय ने मबाबाने स्वाजीलैंड में घोषणा की है कि पुरुषों को जून 2019 से कम से कम दो या अधिक पत्नियों से शादी करनी पड़ेगी। ऐसा नहीं करने वाले को जेल में डाल दिया जाएगा।