वीएस चौहान की रिपोर्ट
कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने सभी के मन में खौफ पैदा कर दिया है। खास बात ये है कि कोरोना वायरस की चपेट में आए मरीजों में ये जरूरी नहीं है कि सभी लक्षण हों। कई लोगों में कोरोना वायरस के सभी लक्षण दिखाए दिए तो कुछ लोगों में मामूली। कोरोना वायरस के सभी लक्षणों में से एक लक्षण सबसे ज्यादा सामान्य है और वो है खांसी का आना। हालांकि बदलते मौसम में भी लोग सर्दी-जुकाम की चपेट में आ जाते हैं। जिससे कि उन्हें खांसी आना शुरू हो जाती है। लगातार खांसी की समस्या होने से सीने में कफ जमने लगता है। जिसे कुछ लोग बलगम भी कहते हैं। सीने में कफ के जमने से कई लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ होने लगती है। अगर आप भी सीने में जमे कफ से परेशान हैं तो डाइट में इन 5 चीजों को शामिल करें। इससे आपको जल्द राहत मिलेगी।
अदरक का करें इस्तेमाल
गले की खराश और खांसी में आराम दिलाने के अलावा अदरक सीने में जमे कफ से भी निजात दिलाने में आपकी मदद करेगी। अदरक में एंटी वायरल गुण प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। अगर आप अदरक का रोजाना किसी भी रूप में सेवन करेंगे तो ये आपके सीने में जमे बलगम को बाहर निकाल देगी।
लहसुन भी असरदार
खाने का स्वाद बढ़ाने के अलावा लहसुन कई गुणों से भरपूर है। यहां तक कि ये आपके सीने में जमे कफ को शरीर से बाहर निकालने में भी मदद करता है। लहसुन में नेचुरल एक्सपेक्टोरेंट होता है जो कफ को बनने से रोकता है। इसके साथ ही छाती में जमे कफ को भी बाहर निकालने का काम करता है।
प्याज का रस पिएं
प्याज का रस बलगम को शरीर से बाहर निकालने में आपकी मदद करेगा। सर्दी, जुकाम और खांसी होने पर सीने में कफ जमने लगता है। ऐसे में कद्दूकस किए हुए प्याज को पानी में कुछ घंटे भिगोकर रखें और इसका पानी रोजाना दो से तीन चम्मच पिएं। इससे खांसी से तो छुटकारा मिलेगा ही साथ ही साथ बलगम भी नहीं जमेगा।
इलायची भी दूर करेगी कफ
खाने का स्वाद बढ़ाने के अलावा उसकी सुगंध को बढ़ाने का काम एक छोटी सी इलायची कर देती है। लेकिन क्या आपको पता है इलायची आपके सीने में जमे कफ से भी छुटकारा दिलाने में मदद करती है। इसके साथ ही अगर आप रोजाना खाने के बाद एक इलायची खाते हैं तो ये आपके खाने को पचाने में भी असरदार है।
काली मिर्च
काली मिर्च भी जमे हुए बलगम को बाहर निकालने में मददगार है। इसे बस आपको सही तरीके से इस्तेमाल करना आना चाहिए। इसके लिए आप काली मिर्च के दानों को अच्छी तरह से पीस लें। अब एक चम्मच शहद में मिलाएं और इसके पेस्ट को आंच पर कम से कम 15 सेकेंड के लिए गरम करें। इसका सेवन करने से आपको जल्दी रिलीफ मिलेगा। हालांकि
यह सब जानकारियां बुजुर्गों की सलाह और सामाजिक ज्ञान पर आधारित है इसलिए यदि आपको शारीरिक ज्यादा परेशानी है सबसे पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.