वीएस चौहान की रिपोर्ट
यह फिल्मी दुनिया भी अनोखी है. यह पर सड़क के फुटपाथ से बुलंदियों पर पहुंचने की कहानियां पर मिल जाएगी. और बुलंदियों से फर्श पर पहुंचने की कहानियां भी आपको मिल जाएगी कभी-कभी जिन चेहरों को आपने चकाचौंध भरी फिल्मी दुनिया में देखा होगा. लेकिन उनका अंत इतना बुरा होगा कि आप सोच भी नहीं सकते जो व्यक्ति फिल्मी दुनिया की चकाचौंध जिंदगी जी रहा हो और उसके शरीर पर अंत में कीड़े रेंग रहे हो आपका दिल भी दर्द से कराह उठेगा.
दूर से फिल्मी दुनिया जितनी चकाचौंध भरी और ग्लैमरस नजर आती है, पास से उतनी ही दुखभरी है और ये बात और पुख्ता हो जाती है उन सितारों का हश्र देखकर जिन्होंने कभी इस फिल्म नगरी पर राज किया। बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक कई ऐसी अभिनेत्रियां रहीं जिन्होंने एक वक्त में इस इंडस्ट्री पर राज किया था लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब इन्हें सभी ने भुला दिया। इतना ही नहीं आखिरी वक्त में इनकी हालत ऐसी हो गई कि फैंस पहचान भी नहीं पाए। ऊपरवाला किसी भी व्यक्ति को खुशी और शकुन भरपूर देता है. कभी-कभी सब कुछ छीन भी लेता है. इसलिए अपनी नश्वर काया पर और अपने पैसों पर और अपनी सफलता पर घमंड नहीं करना चाहिए. कब उस व्यक्ति से ऊपर वाला सब कुछ छीन ले.
80 के दशक की स्टार थीं निशा नूर
आज हम ऐसी ही एक अभिनेत्री की बात करने जा रहे हैं, जो अपने समय की स्टार थी लेकिन उसे ऐसी मौत नसीब हुई कि सुनकर सभी के हाथ पांव फूल गए। ये अभिनेत्री थीं निशा नूर…. 80 के दशक में साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में निशा नूर का सिक्का चलता था। कमल हासन जैसे कई स्टार्स के साथ निशा ने काम किया।
निशा नूर बेशक आज इस दुनिया में नहीं है लेकिन इनकी जिंदगी की सच्चाई जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। साल 2007 में निशा नूर को एक दरगाह के बाहर पाया गया था। उस समय निशा नूर के बदन पर कीड़े और चींटियां रेंग रही थीं, उनकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं था।
अस्पताल लाने पर पता चला कि निशा को एड्स है और इसके चलते उनकी हालत और खराब होती चली गई…और फिर साल 2007 में निशा नूर ने इस दुनिया से चली गईं। इतनी सफलता के बावजूद निशा की जिंदगी वीरान और दर्दभरी ही रही।
निशा नूर ने कई हिट फिल्मों में काम किया जिसमें 1981 की फिल्म ‘टिक! टिक! टिक!’, 1990 में फिल्म ‘अय्यर द ग्रेट’, 1986 की फिल्म ‘कल्याणा अगातिगल’ शामिल रहीं। ये वो फिल्में थीं जिसने टिकट खिड़की पर भी कमाल का प्रदर्शन किया था। निशा एक्टिंग तो बढ़िया करती ही थीं, वो बेहद सुंदर भी थी.हालांकि ग्लैमरस की दुनिया में निशा ज्यादा दिनों तक नहीं रहीं। उन्हें काम मिलना बंद हो गया तो उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी। पैसों की दिक्कत के चलते निशा अचानक कही गायब हो गईं, खबरें ये तक आईं कि किसी ने उन्हें वेश्यावृत्ति के दलदल के धकेल दिया था। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि इंडस्ट्री में उनका काफी शोषण किया गया था। हालांकि इन ख़बरों की पुष्टि नहीं हुई।
कहा तो यही गया कि यहीं से उन्हें HIV Aids जैसी जानलेवा बीमारी हुई। और जब वह दुनिया के सामने आईं तो किसी ने उन्हें पहचाना तक नहीं। आखिरकार 2007 में कुछ दिन अस्पताल में रहने के बाद उनकी मौत हो गई।