वीएस चौहान की रिपोर्ट
कोविड कर्फ्यू के दौरान घरों में बैठे लोगों की जेब पर साइबर ठगों की निगाहें हैं। ठगी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। साइबर थाने में कुछ शिकायतें दर्ज की गईं। सभी शिकायतें को जीरो एफआईआर पर दर्ज कर संबंधित थानों को भेजा जाएगा।
गढ़ी कैंट निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें पिछले दिनों एक अज्ञात नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को एसबीआई बैंक का कर्मचारी बताया और क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड प्वाइंट बढ़ाने की बात कही। उसने क्रेडिट कार्ड की सारी जानकारी ले ली। कुछ देर बाद ही उनके मोबाइल पर 1.01 लाख रुपये निकाले जाने का मैसेज आया। साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एक व्यक्ति को साइबर ठगों ने फोन कर खुद को फोन-पे का कस्टमर केयर अधिकारी बताया। विश्वास में लेकर उनके खाते की सारी जानकारी हासिल कर ली। इसके बाद बातों ही बातों में ओटीपी भी पूछ लिया। कुछ देर बाद उनके खाते से 98 हजार रुपये निकाल लिए।
महिला की फेसबुक आईडी पर भेजे मैसेज
शहर निवासी एक महिला ने साइबर थाने को शिकायत दर्ज कराई है। उसने कहा कि उनके फेसबुक पर अलग-अलग आईडी से कई अश्लील मैसेज भेजे गए हैं। इनमें कुछ वीडियो आदि भी शामिल हैं। साइबर थाने में इस संबंध में भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यदि फोन पर कोई अनजान व्यक्ति आपके अकाउंट की पर्सनल जानकारी मांगता है उसको जानकारी ना दें और अपने बैंक की नजदीकी ब्रांच में जाकर मालूम करें. बल्कि अपनी जानकारी ना देकर उस व्यक्ति से पहले उसके ऑफिस कि उसके ब्रांच ऑफिस की जानकारी प्राप्त करें.