कोरोना वायरस की महामारी  के दौर में  देश के  कई राज्यों मे कोविड- कर्फ्यू लागू है, ऐसे मुश्किल के दौर में बुधवार को ऑल इंडिया नबा इस्लामिक सेंटर संस्था के लोगों ने  देहरादून के  इंदर रोड, रक्षा विहार, एमडीडीए कॉलोनी आदि कई इलाकों में फ्री राशन वितरण किया

वीएस चौहान की रिपोर्ट

कोरोना वायरस की महामारी  के दौर में  देश के  कई राज्यों में   कोविड- कर्फ्यू लागू है ऐसे में  रोजाना  मजदूरी करने वाले लोग अन्य बहुत से गरीब लोग  जो आर्थिक परेशानी की स्थिति में आ गए हैं

ऐसे मुश्किल के दौर में बुधवार को ऑल इंडिया नबा इस्लामिक सेंटर संस्था की सचिव बिल्किस जेहरा ने गरीब महिलाओं को राशन वितरण किया.

और संस्था के के लोगों ने  देहरादून के  इंदर रोड, रक्षा विहार, एमडीडीए कॉलोनी आदि कई इलाकों में फ्री राशन वितरण किया जिसमें एक आटे का बैग साथ में दाल, चावल ,चीनी और cooking oil  खाने के लिए घर में प्रयोग होने वाला अन्य  सामान भी था.

साथ ही दिन में कोरोना के समय ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को भी जलपान की व्यवस्था कराई और जलपान की सामग्री वितरण की.

संस्था  के अध्यक्ष  हुसैन अब्बास ने बताया कि एक मनुष्य के लिए उसके जीवन में  सभी प्रयासों में सबसे पावन प्रयास खुद को उच्चतम भावना में रूपांतरित करना जो मनुष्य के उद्देश्य को पूरा करता है उनकी संस्था का मूल उद्देश्य मनुष्य के जीवन में सुख समृद्धि लाना है

इसी उद्देश्य के तहत उनकी संस्था पिछले 1 महीने से भारत के  अनेक शहरों में राशन वितरण और मेडिकल किट का वितरण कर रही है वितरण लखनऊ इलाहाबाद जौनपुर  देहरादून  आदि कई शहरों में 10 दिन के लिए राशन का वितरण कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *