ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ा ,42 मरीजों की संख्या हुई,3 मौत

गौरव अग्रवाल की रिपोर्ट

मेरठ में ब्लैक फंगस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। संक्रमित मरीज लगातार मिल रहे हैं। बुधवार को कुछ नए मरीज प्रकाश मे आए हैं। वहीं, देर रात आठ और मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। इस तरह आज मिले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है, जबकि 3 मरीजों की मौत हो गई है

इनमें पांच का इलाज आनंद अस्पताल, तीन की किडनी हॉस्पिटल में, दो का लोकप्रिय में, चार का निजी चिकित्सक के यहां, दो अन्य अस्पतालों में हैं। ये मरीज मेरठ के अलावा हापुड़, बुलन्दशहर, अमरोहा, गाज़ियाबाद, शामली और मुरादनगर के रहने वाले हैं। इनमें से कुछ कोविड हैं और कुछ नॉन कोविड मरीज़ हैं।

ब्लैक फंगस के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज को 66 इंजेक्शन मिले हैं। इनका नाम एम्फोटेरिशन-बी 50 मिग्रा है। सीएमओ अखिलेश मोहन ने बताया कि व्यक्ति के वजन के हिसाब से इसकी डोज़ दी जाती है। अभी तक इंजेक्शन नहीं थे।
स्वास्थ विभाग ने गार्डन जारी की है इस हिसाब से अब कंट्रोल होना शुरू हो गया है क्योंकि अनकंट्रोल एंटीबायोटिक और अनकंट्रोल स्टार्ट के अलावा शुगर के कारण यह बड़ा था जॉब कंट्रोल होना शुरु हो गयाजॉब कंट्रोल होना शुरू हो गया हमारे यहां कोरोना के होम आइसोलेशन के करीब 15000 मरीज है वर्तमान में मरीजों की संख्या दिनोंदिन कम हो रही है और आने वाले दिनों में इसकी संख्या और आने वाले दिनों में मरीजों की संख्या और भी कम होगी.

बाइट -डॉ अखिलेश मोहन,सीएमओ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *