रिपोर्टर ,,,सतीश कुमार मसूरी ।
मसूरी। भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने नगर पालिका के संविदा में कार्य करने वाले स्वच्छता कर्मियों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए व कहा कि एक ओर जहां कोरोना संक्रमण के चलते लोग घरों में रहने को मजबूर है वहीं स्वच्छता कर्मी कोरोना महामारी में अग्रिम पंक्ति के यो़द्धा बनकर समाज की सेवा कर रहे हैं।
भाजपा मसंूरी मंडल की ओर से अध्यक्ष मोहन पेटवाल एवं महामंत्री कुशाल राणा ने नगर पालिका के संविदा पर कार्यरत स्वच्छता कर्मियांे को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए। शहीद भगत सिंह चैक पर भाजपा मसूरी मंडल की ओर से 100 मास्क व 40 सेनेटाइजर वितरित किए गये इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण मंे जहां सभी लोग घरों में कैद रह कर महामारी से बचाव कर रहे हैं ऐसे में अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धा स्वच्छता कर्मी अपनी जान की परवाह न कर समाज व लोगों को बचाने के लिए सफाई का कार्य कर रहे हैं ताकि जनता इस महामारी के प्रकोप से बच सके। उन्होंने इस मौके पर स्वच्छता कर्मियों को स्वच्छता के साथ ही अपने को सुरिक्षत रहने के लिए मास्क, गलब्स पहन कर सफाई का कार्य करने व बार बार सेनेटाइजर लगाने का आहवान किया। उन्होंने इस मौके पर शहर वासियों से भी अनुरोध किया कि बिना कार्य के बाहर न आयें और अगर आना पडे तो मास्क लगाकर आये वहीं बार बार हाथ धोते रहे तभी कोरोना की चेन को तोड़ा जा सकता है।