वीएस चौहान की रिपोर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देहरादून के डीएम आशीष श्रीवास्तव से दून में कोविड नियंत्रण के लिए अपनाए गए तरीकों की जानकारी ली। वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हुई इस बातचीत में सीएम तीरथ सिंह रावत भी शामिल हुए। कोविड रोकथाम के लिए मंगलवार को पीएम मोदी देश के 10 राज्यों के 46 जिलाधिकारियों से रू ब रू हुए, इस दौरान देहरादून के जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव सहित देश के चुनिंदा छह जिलाधिकारियों ने प्रधानमंत्री के सामने कोविड रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी रखी। श्रीवास्तव ने बताया कि दस दिन के मुकाबले देहरादून में कोविड मरीजों की संख्या में कमी आ चुकी है। कोविड रोकथाम के लिए छोटे स्तर पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए, यहां मोबाइल वैन के जरिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी जांच के लिए भी मोबाइल वैन को लगाया गया है। साथ ही स्वयं सहायता समूहों के जरिए दवा किट तैयार की जा रही है। इस दौरान पीएम आयुष 64 दवा के इस्तेमाल का भी सुझाव दिया। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, मुख्यसचिव ओम प्रकाश, स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी भी उपस्थित हुए।
माइक्रो लेबर पर प्लान बनाए अधिकारी
पीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संक्रमण रोकने के लिए और माइक्रो लेवल प्लान तैयार किए जाएं। प्रदेश में टेस्टिंग अधिक से अधिक बढ़ाई जाए। मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से विधानसभा से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक समितियों का गठन करने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा है कि नौजवानों के साथ ही दिव्यांग जनों के वैक्सीनेशन के लिए भी तैयारी की जाए।