रिक्शा चालकों व मजदूरों को राशन वितरित की गई ।

रिपोर्टर ,,,,,,,सतीश कुमार मसूरी ।

कोरोना काल में जरूरतमंदों के लिए लगातार मदद के लिए हाथ बढ़ रहे हैं और असहाय एवं जरूरतमंद लोगों की किसी न किसी रूप में मदद कर रहे हैं आज जब कोरोना काल में लोगों का रोजगार समाप्त हो चुका है और होटल रेस्टोरेंट के साथ ही पर्यटकों की आमद भी बंद हो गई है ऐसे में समाजसेवी के रूप में अपनी पहचान बना चुके मनीष गोनियाल लगातार गरीब और असहाय लोगों की मदद कर रहे हैं और पूरे कोरोना काल में लोगों को राशन वितरित कर रहे हैं उनका कहना है कि जब तक प्रदेश में कोरोना का संकट समाप्त नहीं हो जाता है वे लगातार लोगों की सहायता करते रहेंगे


मसूरी पहुंचे मनीष गोनियाल ने बताया कि उन्हें लगातार लोगों के फोन आ रहे हैं कि उनके घर में राशन समाप्त हो चुका है और वे भुखमरी की कगार पर आ गए हैं इसी को देखते हुए उन्होंने आज पुलिस प्रशासन के सहयोग से मसूरी में राशन वितरित की जिसमें सबसे पहले रिक्शा चालकों एवं मजदूरों को पिक्चर पैलेस स्थित मजदूर भवन में संघ के महासचिव के माध्यम से लोगों को राशन बांटा इसके बाद उन्होंने टिहरी बाईपास जबरखेत माल रोड आदि स्थानों पर राशन वितरित की


पंडित मनीष गोनियाल ने कहा कि जब तक पूरे प्रदेश में कोरोना समाप्त नहीं हो जाता तब तक वे असहाय और मजबूर लोगों की सहायता करते रहेंगे और वे चाहते हैं कि प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में जल्द से जल्द करोना का खात्मा हो सके


वीरेंद्र असवाल कहते हैं कि अब तक किसी ने भी उनको कोई मदद नहीं की आज पहली बार उन्हें राशन मिला है जिसे लेकर वे बहुत खुश है और वे सभी से यही उम्मीद करते हैं कि ऐसे समय में गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए सहायता दी जानी चाहिए

मजदूर संघ के महामंत्री गंभीर पवार ने कहा कि आज तक मजदूरों की कोई सुध नहीं ली गई आज मजदूर वर्ग बहुत परेशानी में जीवन यापन कर रहा है उन्होंने बताया कि उन्होंने पूर्व में भी शासन-प्रशासन को मजदूरों की सहायता के लिए आवेदन किया था लेकिन आज तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है आज पहली बार मनीष गोनियाल द्वारा उन्हें राशन वितरित किया गया इसके लिए वे उनका आभार व्यक्त करते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *