वीएस चौहान की रिपोर्ट
दिल्ली के बाद अब देहरादून में भी कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी की आलोचना वाले पोस्टरों पर राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस ने राजीव भवन में पीएम मोदी की आलोचना वाले पोस्टर लगाए हैं। पोस्टरों पर लिखा है ‘मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया’। इसके बाद से ही कांग्रेस और भाजपा के नेताओं में वार-पलटवार शुरू हो गया
मंगलवार दोपहर कांग्रेस ने राजीव भवन में नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार का पुलता फूंका। पुलता दहन में कई कार्यकर्ता शामिल रहे।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीमत सिंह ने कहा कि टीकाकरण के मामले में राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार भी वादे पर खरी नहीं उतर रही है। राज्य में टीकों की कमी हो गई है, जबकि प्रदेश में संक्रमण बढ़ रहा है।
वहीं, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि ये पोस्टर टीककरण को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों को सामने रखते हैं। देश में टीके की कमी हो रही लेकिन टीके देश से बाहर भेजे जा रहे हैं। सरकार इस मोर्च पर विफल साबित हुई है। विपक्ष का धर्म है कि सरकार की कमी को सामने लाए। इसलिए पोस्टर लगाए गए हैं।
8
, भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस वैक्सीन के तकनीकी और व्यावहारिक पक्ष को समझे बिना दुष्प्रचार के जरिए राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पहले इसे समझने की जरूरत है, क्योंकि कई मामलों में वह बिना सोचे समझे राजनीतिक मुद्दे की तलाश में रहती है।
भारत ने व्यावसायिक वर्ग के अंतर्गत और डब्लूएचओ के नियमों से बंधे होने के साथ ही टीके बर्बाद होने से बचाने के लिए ही बाहर भेजे। इसके अलावा वैक्सीन बनाने के लिए कच्चे माल की एवज और वैक्सीन का लाइसेंस बाहर का होना भी कारण रहा।
भारत में वैक्सीन को मंजूरी जनवरी में मिली थी। एक्स्पर्ट्स शुरुआती एक दो माह में सिर्फ फ्रंट लाइन और 60 वर्ष से अधिक के लोगों को वैक्सीन लगाने के पक्ष में थे। यानी अगर वैक्सीन बाहर देशों में नहीं भेजी जाती तो भी बर्बाद ही होती।
कौशिक ने कहा कि कांग्रेस का यह चरित्र रहा है कि शोर मचाओ और किसी भी तरह झूठ को सच साबित करने की कोशिश करो। ऐसे दुष्प्रचार के बजाय कांग्रेस अपनी ऊर्जा पीड़ितों की सेवा में लगाती तो बेहतर होता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले से ही वैक्सीन की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाती रही और लोगों के बीच भ्रम का वातावरण बनाती रही और जब कुछ हाथ नहीं लगा तो अब पोस्टर प्रदर्शन में जुट गई है।