गौरव अग्रवाल की रिपोर्ट
मेरठ में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है पिछले 5 दिनों में जहा कोरोना से 60 से ज्यादा मौत हुई वही एक बुजुर्ग महिला जिनकी उम्र 100 साल है उनके हौसलों के सामने कोरोना ने दम तोड़ दिया।
100 साल की बुजुर्ग सरदार कौर मूल रूप से बागपत की रहने वाली हैं और पिछले दिनों पंचायत एलेक्शन्स में अपना कीमती वोट डालने गांव गयी थीं जिसके बाद से उनको तेज बुखार और खासी जुकाम रहने लगा। कोरोना की जांच कराई तो पॉजिटिव आई। बुजुर्ग महिला के बेटे धृष्टद्युम्न सिंह ने बताया कि परिवार के सभी लोगो मे संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसके बाद अम्मा जी के हौसले को देखकर परिवार के अन्य सदस्यों में भी हिम्मत आई। उन्होंने बताया कि बीमारी में भी अम्मा जी योग व्यायाम आदि कर रही थीं और प्रोटीन से भरपूर मात्रा में खाने का सेवन करती रहीं। जिसके बाद 15 मई को जब जांच कराई गई तो बुजुर्ग सरदार कौर समेत सभी की रिपोर्ट
धृष्टद्युम्न सिंह बेटे,बुजुर्ग सरदार कौर