वीएस चौहान की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस पर सरकार की ओर से इसे मुख्यमंत्री की छवि खराब करने की कोशिश बताया गया। कहा गया कि वीडियो बयान को एडिट कर गलती से निकले शब्द वाला हिस्सा वायरल किया गया, जबकि आगे का वो हिस्सा काट दिया, जिसमें मुख्यमंत्री अपनी बात संभालते हुए साफ शब्दों में ‘वैक्सीन’ कह रहे है.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने गोपेश्वर में दिए बयान में कहा कि वैक्सीन हम बड़ी तेजी से लगा रहे हैं। 18 से 45 साल के लोगों को ऑक्सीजन लगना शुरू हो गया है। फिर अपनी बात को उन्होंने सुधारा और कहा कि वैक्सीन लगना शुरू हो गया है। लेकिन सोशल मीडिया पर उनके बयान का 18 से 45 साल के लोगों को ऑक्सीजन वाला हिस्सा ही वायरल हुआ
कहा गया कि वीडियो को एडिट कर सोशल मीडिया पर गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है। इस वीडियो को संपादित कर मुख्यमंत्री की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि सभी लोग टीका जरूर लगवाएं तभी कोरोना को हराया जा सकता है।