: यदि आपको रेल से यात्रा करनी है, कहीं भी यात्रा से पहले चेक कर लें काफी संख्या में ट्रेनें रद की गई हैं, उत्तर रेलवे ने 31 मई तक कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. निकलने से पहले लिस्ट चेक करें…

वीएस चौहान की रिपोर्ट

कोरोना महामारी के बीच रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) पिछले कई दिनों से लगातार बड़ी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल कर रहा है, इसकी वजह ये बताई जा रही है कि यात्रा करने वाले पैसेंजर्स की संख्या कम हो गई है इसलिए ऐसा करना पड़ रहा है. अब उत्तर रेलवे (Northern Railways) ने करीब 11 स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे ने बताया है कि ये ट्रेनें ऑपरेशनल रीजन की वजह से कैंसिल की गई हैं. रेलवे ने अमृतसर, पठानकोट, अम्बाला कैंट, लुधियाना, फजिका जंक्शन, बठिण्डा, गोरखपुर, लखनऊ, जबलपुर, हरिद्वार, आगरा समेत कई रूट्स की ट्रेनों को कैंसिल किया है.

उत्तर रेलवे ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि निम्नलिखित विशेष रेलगाड़ियों को परिचालनिक कारणों से उनके समक्ष दर्शायी गई तिथियों से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है.

04659 अमृतसर जंक्शन-पठानकोट जंक्शन अनारक्षित मेल / एक्सप्रेस स्पेशल 15 मई से अगले आदेश तक रद्द

04660 पठानकोट जंक्शन-अमृतसर जंक्शन अनारक्षित मेल / एक्सप्रेस स्पेशल 16 मई से अगले आदेश तक रद्द

04503/04504 अम्बाला कैंट-लुधियाना जंक्शन/ कैंट अनारक्षित मेल / एक्सप्रेस स्पेशल 15 मई से अगले आदेश तक रद्द

04632 फजिका जंक्शन-बठिण्डा जंक्शन अनारक्षित मेल / एक्सप्रेस स्पेशल 15 मई से अगले आदेश तक रद्द

04631 बठिण्डा जंक्शन-फजिका जंक्शन अनारक्षित मेल / एक्सप्रेस स्पेशल 16 मई से अगले आदेश तक रद्द

02531/02532 गोरखपुर-लखनऊ-गोरखपुर स्पेशल 13 मई से अगले आदेश तक रद्द

05205 लखनऊ-जबलपुर स्पेशल 13 मई से अगले आदेश तक रद्द

05206 जबलपुर-लखनऊ स्पेशल 14 मई से अगले आदेश तक रद्द

02191 जबलपुर-हरिद्वार जंक्शन फेस्टिवल स्पेशल 12 मई से अगले आदेश तक रद्द

02192 हरिद्वार जंक्शन-जबलपुर फेस्टिवल स्पेशल 13 मई से अगले आदेश तक रद्द

02179/02180 लखनऊ-आगरा फोर्ट-लखनऊ स्पेशल 15 मई से 31 मई तक रद्द

अधिक जानकारी के लिए रेलवे विभाग को कांटेक्ट करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *