शहनाज गिल जब बिग बॉस 14 में आई थीं उस समय उनकी पहचान पंजाब की कटरीना कैफ की थी. आज भी वे खुद को इस स्टाइल से पुकारा जाना पसंद करती हैं, लेकिन अब बात पहले जैसी नहीं रह गई है. बिग बॉस 13 के बाद से 2 सालों में शहनाज गिल का जबरदस्त ट्रान्सफर्मेंशन देखने को मिला है.

गौरव अग्रवाल की रिपोर्ट

शहनाज गिल जब बिग बॉस 14 में आई थीं उस समय उनकी पहचान पंजाब की कटरीना कैफ की थी. आज भी वे खुद को इस स्टाइल से पुकारा जाना पसंद करती हैं, लेकिन अब बात पहले जैसी नहीं रह गई है. बिग बॉस 13 के बाद से 2 सालों में शहनाज गिल का जबरदस्त ट्रान्सफर्मेंशन देखने को मिला है. अब वे खुद की एक अलग पहचान भी रखती हैं.

शहनाज गिल प्रोफेशनल और पर्सनल फ्रंट पर अपने करियर में जबरदस्त संतुलन बना कर चल रही हैं और उन्हें कामियाबी भी मिल रही है. एक्ट्रेस अब के प्रोड्यूसर भी बन गई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो सॉन्ग के जरिए प्रोड्यूसर के तौर पर अपना डेब्यू कर लिया है और उन्हें इसके लिए हर तरफ से बधाइयां भी मिल रही हैं.   

हाल ही में उनके खास दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला ने भी उन्हें बधाई दी. उन्होंने शहनाज की हौसलाफजाई की और वे भी अपनी बेस्ट फ्रेंड की इस उपलब्धि से बेहद खुश नजर आ रहे थे

बता दें कि बिग बॉस 13 के बाद से शहनाज गिल अब सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि इंडियन टीवी इंडस्ट्री का भी बड़ा चेहरा बन गई हैं. वे कई सारे सुपरहिट वीडियोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं. बादशाह संग उनके नए वीडियो सॉन्ग को भी फैंस द्वारा खूब सराहना मिली

वहीं सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात तो ये है कि अब शाहनाज पहले की तरह दिखती भी नहीं हैं. उनका जबरदस्त बॉडी ट्रान्सफॉर्मेंशन भी सुर्खियों में रहता है और फैंस को चकित कर देता है.  

जब शहनाज शुरू-शुरू में बिग बॉस 13 में आई थीं तो वे एक आइडल बॉडी फिगर से अलग थीं. वे अपने में मस्त रहने वाली चुलबुली एक्ट्रेस थीं और उनका यही अंदाज फैंस को भा गया था.

मगर इन दो सालों ने शहनाज में कई सारे बदलाव ला दिए हैं. उन्होंने अपनी फिटनेस और फिगर पर भी ध्यान दिया है. एक्ट्रेस ने वक्त की मांग को देखते हुए वजन कम किया है और अब वे एक स्लिम एक्ट्रेस हो गई हैं. फैंस को उनका ये अंदाज भी पसंद आ रहा है.

एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके हालिया पोस्ट्स को अगर आप देखेंगे तो पाएंगे कि पहली वाली शहनाज कहीं गायब हो गई है. उनके इस ट्रान्सफॉर्मेंशन को अगर शॉकिंग कहा जाए तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *