गौरव अग्रवाल की रिपोर्ट
स्टोरी मेरठ :- हंसते हंसते कट जाए रास्ते ,ज़िन्दगी यू ही चलती रहे …..गाने पर कोविड वार्ड में थिरक रहे हैं मरीज़ और हॉस्पिटल स्टॉफ
एंकर मेरठ के एक निजी अस्पताल के वीडियो सामने आए है जिसमे मरीज़ और अस्पताल का स्टाफ हंसते हंसते कट जाएं रस्ते गीत पर झूमते हुए वीडियो में दिख रहे है
अस्पताल में मरीज़ और नर्सेज़ एक दूसरे के साथ नाचते नाचते तालियां बजा रहे हैं. यह नजारा मेरठ के एक निजी अस्पताल न्यूट्रिमा का है जहां पर कोविड-19 मरीजों का इलाज किया जा रहा है, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इलाज के दौरान मरीज डिप्रेशन में जा रहे हैं बोर हो रहे हैं इसलिए उनको डिप्रेशन से निकालने के लिए अस्पताल में कुछ ऐसा किया गया है
हॉस्पिटल स्टॉफ ने बताया कि दरअसल कुछ कोविड़ मरीज़ ड्रिप्रेस्ड महसूस कर रहे थे. लिहाज़ा उनके ड्रिपेशन को दूर करने के लिए ही ये पहल की गई है , इस निजी हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर संदीप गर्गा का का कहना है कि कोविड वार्ड मैं मरीजों का इलाज चल रहा है और वह यहां पड़े पड़े काफी बोर हो रहे हैं करने को नहीं है इसलिए इस तरीके से ठीक करने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए फिल्मी गीतों का भी सहारा लिया जा रहा है.