मनीष गंगोली की रिपोर्ट
स्लग –.निर्माणाधीन पार्किंग गिरी,घटिया निर्माण का अंदेशा
रिपोर्टर,,,मनीष गंगोली
01 मई 2021,
एंकर /वीओ 0– मसूरी में लगभग 31 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन बहुमंजिली पार्किंग का एक बड़ा हिस्सा शनिवार सुबह गिर गया,,गनीमत रही कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय लॉक डाउन की वजह से की गाड़ी आदि नही चल रही थी,वरना कोई भी बड़ा हादसा घट सकता था,, पार्किंग के गिरने से लोक निर्माण निगम की लापरवाही की पोल खुल कर सामने आ गई है । गनीमत रही कि हादसा तड़के सुबह घटा,,,,जबकि इस के नीचे से हर समय भारी ट्रैफिक गुजरता है। जनहित में मसूरी की मीडिया द्वारा इस मामले को कई बार सरकार और निर्माण एजेंसी के संज्ञान में लाया गया था ,,जिसमे घटिया निर्माण सामग्री को लगाया जा रहा है , परन्तु किसी ने भी इस विषय में संज्ञान नहीं लिया ,,,, ,गौरतलब है कि ये बहुमंजिला पार्किंग सॉइल टेस्ट में भी फेल कर दी गयी थी,,,बावजूद इसके यहां पर पार्किंग का कार्य निरंतर जारी रहा,,
इस संबंध में हादसे का निरीक्षण करने मौके पर पहुंचे PWD के प्रमुख अभियंता हरि ओम शर्मा भी पल्ला झाड़ते नजर आए,,उन्होंने कहा कि इस हादसे की जांच कराई जाएगी,, और ठेकेदार द्वारा इस दुर्घटना ग्रस्त हिस्से को दुबारा बनाया जाएगा,
कुल मिला कर मामले में लीपा पोती की जा रही है । ठेकेदार को बचाने की पुरजोर कोशिश अधिकारी द्वारा देखी जा रही है,,,
बाइट — हरिओम शर्मा ,( प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग )