vs चौहान की रिपोर्ट
पूरे देश में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं देहरादून में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन की नई एसओपी के तहत दो बजे तक ही व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति है। इसके चलते बुधवार को दोपहर दो बजे तक बाजारों में खासी भीड़ दिखी। बाजारों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। वहीं पुलिस ने ढाई बजे तक सारी दुकानें बंद करा दीं। इसके बाद बाजार की सड़कों पर सन्नाटा पसर गया।
प्रदेश के साथ ही दून में भी कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। हर दिन बड़ी संख्या में पॉजिटिव लोग सामने आ रहे हैं और मरीजों की मौत हो रही है। संक्रमण के प्रसार को देखते हुए सरकार के साथ ही जिला प्रशासन ने दून में सात बजे से रात्रि कर्फ्यू और दो बजे के बाद आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाजारों को बंद रखने का निर्देश दिए हैं।
प्रथम दिन नई गाइड लाइन का बाजारों में व्यापक असर दिखा। ढाई बजे के बाद पलटन बाजार, हनुमान चौक, प्रेमनगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापारियों ने खुद ही अपनी दुकानें बंद कर दीं। जहां दुकानें खुली दिखीं, वहां पुलिस ने बंद कराईं। इससे पहले बाजारों में अफरातफरी का माहौल रहा।
पलटन बाजार, हनुमान चौक, प्रेमनगर सहित तमाम मुख्य बाजार पूरी तरह से पैक रहे। हनुमान चौक में तो सुबह से दोपहर तक जमकर भीड़ उमड़ी। लोग जमकर खरीदारी में जुटे रहे। वहीं बाजार खोलने का समय कम करने से व्यापारी नाखुश दिखे।