अग्रवाल की रिपोर्ट
रविवार लॉकडाउन में भी बदमाशों ने एटीएम को बनाया निशाना शायद बदमाशों के हौसले बुलंद हैं शायद भी इसी लॉकडाउन का इंतजार कर रहे थे. मेरठ में रविवार को मिनी लॉकडाउन होने के कारण थाना नौचंदी क्षेत्र के आरटीओ कार्यालय के बराबर में केनरा बैंक के एटीएम को बदमाशों ने निशाना बनाते हुए वहां धावा बोल दिया और कैश लेकर रफूचक्कर हो गए। बताया जाता है शनिवार की रात से सोमवार की सुबह तक 35 घंटे के मिनी लॉकडाउन के कारण बैंक के कर्मचारियों ने शनिवार की शाम एटीएम में रकम डाली थी। सोमवार की सुबह मऊ खास निवासी सफाई कर्मचारी सोनू एटीएम में सफाई करने पहुंचा। जहां पूरे एटीएम को तहस-नहस देख सोनू के होश उड़ गए। जिसके बाद सोनू ने घटना की जानकारी बैंक के अधिकारियों को दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में बैंक के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बैंक अधिकारियों ने बताया कि बदमाशों ने एटीएम को तोड़ डाला था। इसी के साथ केबिन में रखी दो बैटरी भी गायब थीं।
हालांकि बदमाश एटीएम से कितनी रकम चुरा कर ले गए, इसका आंकलन अभी किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद नौचंदी पुलिस भी फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि बैंक के कर्मचारियों ने एटीएम में चोरी के प्रयास की तहरीर दी है। उन्होंने एटीएम से कैश गायब होने की बात से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज निकलवा कर बदमाशों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है.
बाइट -मुर्तजा खान,व्यापारी नेता