हरिद्वार महाकुंभ के मुख्य स्नान पर्वों पर तीर्थयात्रियों की संख्या अचानक बढ़ने पर दून रेलवे स्टेशन से दो ट्रेनों को रवाना किया जाएगा।

सोमवार को सोमवती अमावस  के स्नान के लिए  साथ ही  चल रहे महाकुंभ  मैं स्नान करने के लिए  आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ गई थी हालांकि सोमवार को शाही स्नान था हरिद्वार महाकुंभ के मुख्य स्नान पर्वों पर तीर्थयात्रियों की संख्या अचानक बढ़ने पर दून रेलवे स्टेशन से दो ट्रेनों को रवाना किया जाएगा। रेलवे बोर्ड और मंडल मुख्यालय के निर्देश पर दून रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के दो रैक तैयार रखे गए हैं। साथ ही लोको पायलटों, गार्ड और चेकिंग स्टाफ की भी ड्यूटी लगा दी गई है।

वैसे तो हरिद्वार महाकुंभ में इस बार कोरोना संकट के चलते बहुत अधिक तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद थोड़ी कम है,

तीर्थ यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर तीर्थयात्रियों को आने जाने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसे लेकर रेलवे बोर्ड, मंडल मुख्यालय की ओर से दो दर्जन से अधिक विशेष ट्रेनों का संचालन भी किया जा रहा है, लेकिन यदि विशेष परिस्थितियों में अतिरिक्त ट्रेनों की जरूरत पड़ती है तो इसके लिए दून रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेनों को तैयार रखा गया है।

स्टेशन अधीक्षक (परिचालन) सीताराम शंकर ने बताया कि रेलवे बोर्ड और मंडल मुख्यालय के निर्देश पर दो ट्रेनों को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया हैं। यदि तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही ट्रेनों की जरूरत पड़ती है तो आधे घंटे के नोटिस में दोनों ट्रेनों को हरिद्वार रवाना कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि कोरोना संकट के चलते देहरादून-इंदौर, देहरादून-उज्जैन और देहरादून-अमृतसर जैसी ट्रेनों का संचालन पहले से ही ठप है ऐसे में इन ट्रेनों के रैक भी दून रेलवे स्टेशन पर ही खड़े हैं। लिहाजा, रेल प्रशासन को ट्रेनों के रैक को लेकर किसी भी प्रकार का संकट नहीं है।

तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते देहरादून-अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस का संचालन फिलहाल खटाई में पड़ गया है। रेल मंडल मुख्यालय की ओर से ट्रेन के संचालन को लेकर भेजे गए प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी नहीं दी है। वहीं, देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस और देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों का संचालन भी नहीं किया जा रहा है।बता दें कि रेलयात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेल मंडल मुख्यालय की ओर से देहरादून-अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस के संचालन को लेकर प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया था।


इसमें दस अप्रैल से ट्रेन को संचालित करने की मांग की गई थी। रेलवे के सूत्रों के अनुसार पंजाब में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते रेलवे बोर्ड ने फिलहाल लाहौरी एक्सप्रेस के संचालन को हरी झंडी नहीं दी है।  देहरादून-अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस के संचालन को लेकर कोई आदेश नहीं मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *