ब्यूरो
उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर ने जो रफ्तार पकड़ी है वह अब थम नहीं रही है। प्रदेश में पांच दिन में यह तीसरी बार है जब मरीजों की संख्या पांच सौ या इससे ऊपर रही है। इधर, कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत भी हुई है। दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय व श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा है।
उत्तराखंड में 6 अप्रैल 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 103602, आज कुल 791नए मामले मिले, वही 96647 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 1736 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से सात की हुई मौत | आज अधिक संख्या में देहरादून में 303, हरिद्वार में 185, नैनीताल में 107, उधमसिंहनगर में 41, टिहरी में 75, पिथौरागढ़ में 45 कोरोना के नए मामले मिले है | आज प्रदेश में 60214 लोगों को लगा कोरोना टीका |