नई उत्तराखंड सरकार में कांग्रेस छोड़कर भाजपा से विधायक और फिर मंत्री बनने वाले चार नेताओं का रुतबा तीरथ सिंह रावत की कैबिनेट में भी बरकरार रखा गया है। यशपाल आर्य के कुछ विभागों को छोड़ दें तो नई सरकार में भी पुराने मंत्री उन्हीं पुराने विभागों की जिम्मेदारी संभालेंगे।
सूबे में त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद छोड़ने और तीरथ सिंह रावत की ताजपोशी के बाद लगातार कयास बाजियों का दौर चल रहा था। मंगलवार को जैसे ही मंत्रियों के विभागों के बंटवारे की सूची जारी हुई तो स्थिति साफ हो गई।
कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले नेताओं का रुतबा नई सरकार में भी बरकरार रहा है। फिर चाहे डॉ. हरक सिंह रावत हों या सतपाल महाराज। सभी नेताओं को पुराने विभागों के साथ ही आगे बढ़ाया गया है।