मेरठ में आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं एक कार्यकर्ता मिट्टी के तेल की बोतल लेकर पहुंच गया और आत्मदाह का प्रयास भी कर डाला ।

मेरठ से गौरव अग्रवाल की रिपोर्ट

मेरठ में आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं एक कार्यकर्ता मिट्टी के तेल की बोतल लेकर पहुंच गया और आत्मदाह का प्रयास भी कर डाला ।

दरअसल उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी राजनीतिक दखल बढ़ाने के लिए पार्टी का विस्तार कर रही है ।लेकिन मेरठ में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में गुटबाजी सार्वजनिक हो गई ।मेरठ में दिल्ली का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पंचायत के बाद आम आदमी पार्टी ने अपना जिलाध्यक्ष बदल दिया। इसी बदले हुए जिलाध्यक्ष के विरोध में पार्टी कार्यक्रम में ही कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध दर्ज करा दिया। इतना ही नहीं विरोध दर्ज कराने के लिए जमकर हंगामा किया गया। जिसके बाद एक कार्यकर्ता ने तो आत्मदाह का प्रयास तक करने की कोशिश की ।पार्टी कार्यकर्ताओं की माने तो जिला अध्यक्ष बदलने के लिए पार्टी के आला नेताओं ने मनमानी की है। किसी भी कार्यकर्ताओं को विश्वास में नहीं लिया गया। वही नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने इस पूरे मसले की रिपोर्ट आला नेताओं तक भेजने की बात कही ।उन्होंने कहा कि पार्टी के आदेश पर उन्हें जिलाध्यक्ष घोषित किया गया है ।

प्रदर्शनकारी नेता ,

अंकुश चौधरी, नवनियुक्त जिलाध्यक्ष, आम आदमी पार्टी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *