वीएस चौहान की रिपोर्ट
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में तीन नए मंत्री बनाए जाने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इसकी पूरी संभावना है। वहीं सीएम ने बताया है कि प्रदेश में नए जिलों के गठन की कोई संभावना नहीं है। सीएम ने कहा है कि प्रदेश में पिछले चार सालों में सवा लाख करोड़ रुपये से विकास कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। सीएम त्रिवेंद्र रावत रविवार को द्वाराहाट में पत्रकारों से सवालों की जवाब देते हुए यह बात कही। सीएम से पूछा गया कि गैरसैण सत्र के दौरान तीन नए मंत्री बनाए जाने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। इस पर त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि संभावना पूरी है। रानीखेत सहित नए जिलों के गठन को लेकर पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने साफ किया कि ऐसी कोई योजना नहीं है।
उत्तराखंड के सीएम ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी चिंता विकास को लेकर है, पिछले चार साल में केंद्र सरकार और अन्य फंडिंग एजेंसियों से संपर्क करते आ रहे हैं। पिछले चार साल में सवा लाख करोड़ की विकास योजनाएं लाने में सफल हुए हैं। इसका परिणाम में है कि प्रदेश के प्रत्येक गांव और तोकों तक सड़क और बिजली पहुंच रही है। हर घर तक नल लगाने की कवायद शुरू हो गई है। प्राधिकरण को लेकर सीएम ने कहा कि इससे लोगों को परेशानी हो रही है। लोगों के नक्शे पास होने में दिक्कत होने की जानकारी है। बैंक बगैर नक्शा पास किए घर बनाने को लोन नहीं देते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए रास्ता निकाल रहे हैं। जल्दी ही इसकी शुभ सूचना दी जाएगी। इस मौके पर विधायक महेश नेगी, जिलाध्यक्ष रवि रौतेला आदि मौजूद रहे।