गौरव अग्रवाल की रिपोर्ट
मेरठ पुलिस और एसओजी ने एक संयुक्त अभियान में नकली शराब बनाने वाले फैक्ट्री का खुलासा किया है। इस अभियान में भारी मात्रा में शराब और शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि 5 लोग फरार है। बड़ी बात यह है की यह नकली शराब की फैक्ट्री कई महीनों से चलाई जा रही थी लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस इस पर निगरानी रख रही थी।
मेरठ के एसएसपी अजय कुमार साहनी का कहना है कि बरामद हुआ नकली शराब का सामान करीब 50,00000 रुपए का है। पकड़े गए लोग नकली शराब अंग्रेजी शराब के बड़े ब्रांड के नाम पर बेचते थे। इनके पास से शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाला 80 लीटर कलर मिला है। वही मिश्रित तैयार की गई 50 लीटर शराब भी मिली है।
इसके अलावा रॉयल चैलेंज हॉफ के 438 ढक्कन, रॉयल चैलेंजर्स हाफ के 333 ढक्कन । रॉयल स्टैग हाफ के 450 ढक्कन। ब्लेंडर प्राइड के 357 ढक्कन, सिग्नेचर रेड के 12 ढक्कन ओल्ड मोंक रम के 160 ढक्कन बरामद किए गए हैं। इसके अलावा बोतल पर लगाई जाने वाली 9 मुहर भी मिली है।नकली शराब की ये फैक्ट्री इलाके में चल रही थी लेकिन आबकारी विभाग को इसकी खबर नहीं थी इसको देखते हुए अब आबकारी विभाग के अधिकारियों पर भी कार्रवाई करने का पुलिस मन बना रही है ।
अजय कुमार साहनी ( एसएसपी मेरठ ) के मुताबिक कुछ लोग काफी समय से विषय बनाकर शहर में बेच रहे थे उनको गिरफ्तार करके उन पर कार्रवाई की जा रही है बड़ी मात्रा में नकली शराब बरामद की गई है यह लोग नकली मोहर बनाकर Botal Upar only for Army ब्रांडेड शराब की बोतलों के नाम पर नकली शराब बेचते थे बड़ी संख्या में बोतलों के ढक्कन बरामद किए गए