उत्तराखंड के बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी रणनीति

वीएस चौहान की रिपोर्ट

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 में होने हैं सभी राजनीतिक दलों की रणनीति तैयार करना शुरू हो गया है सभी राजनीतिक दल  अपने अपने कार्यकर्ताओं को 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी राजनीति की रणनीति के तहत  निर्देश जारी कर रहे हैं उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव भले ही 2022 में हों, लेकिन बीजेपी सरकार पूरी तरह से चुनावी मोड में दिख रही है. बीजेपी सरकार के मंत्रियों को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सख्त और बदले हुए निर्देश इस ओर साफ इशारा कर रहे हैं. सीएम ने 13 जिलों के प्रभारी मंत्रियों को अपने जिलों के दौरों के निर्देश दे दिए हैं, ताकि सरकार और जनता के बीच बेहतर तालमेल बनाया जा सके. खास बात ये है कि प्रभारी मंत्रियों के अपने जिलों के इस बार के दौरे बिल्कुल अलग रहने वाले हैं. क्योंकि इस दौरान उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्टाइल कॉपी करनी होगी.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर होने वाले मंत्रियों के ये दौरे, पीएम मोदी के नक्शेकदम पर होंगे. ये मंत्री निचले पायदान के पार्टी कार्यकर्ता और आम लोगों के साथ चाय की चुस्की लेते दिखेंगे. साथ ही संघ के कार्यकर्ताओं से अलग से बात होगी. यानी मंत्री 2014 वाली पीएम मोदी की ‘चाय पर चर्चा वाली स्टाइल में चर्चा करते दिखेंगे.

नैनीताल जिले के बीजेपी अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने बताया कि उनके जिले के प्रभारी मंत्री मदन कौशिक ऐसा ही करने जा रहे हैं. वे सबसे पहले मंत्री कार्यकर्ताओं और जन प्रतिनिधियों के मन की बात सुनेंगे और उसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. ऐसा प्लान इसलिए बनाया गया है, ताकि कार्यकर्ताओं के मन की बात सुनकर मंत्री अधिकारियों से रिपोर्ट ले सकेंगे. साथ ही कार्यकर्ताओं की समस्याओं का निदान कर सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *