गौरव अग्रवाल की रिपोर्ट
पढ़ाई की बजाय छात्राओं से कराया जा रहा है मजदूर वाला कार्य , राजकीय कन्या इंटर कॉलेज का वीडियो वायरल सूत्रों के मुताबिक मेरठ में लिसाड़ीगेट थाना अंतर्गत हापुड़ रोड स्थित पुराने कमेले के स्थान पर बनाए गए राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) में छात्राओं से ईंटें उठवाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । वीडियो जिसमें छात्राएं ईंटें उठाकर लाती हुई नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हुआ तो कॉलेज प्रबंधन में हड़कम्प मच गया । छात्राओं के हाथों में कलम की जगह ईंटें देखकर चौतरफा आलोचना हो रही है ।
बता दें कि पुराने कमेले के स्थान पर सपा सरकार में जीजीआईसी का निर्माण हुआ था। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में कॉलेज खुलने के बाद बेटियों की शिक्षा के लिए कदम अहम माना गया। कॉलेज में करीब 15 सौ छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। लेकिन कॉलेज की वायरल वीडियो ने सभी को काफी कुछ सोचने को मजबूर कर दिया। बताया ये भी जाता है कि कॉलेज प्रांगण में एक बड़े स्थायी मंच का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसको ले स्कूली छात्राओं से स्कूल के पीछे पड़ी ईंटों को मंच के निर्माण के लिए मंगाया गया।
हालांकि ये साफ नहीं हो पाया कि छात्राएं कौन सी कक्षा में पढ़ाई कर रही हैं।
इस मामले में कॉलेज प्रबंधन की ओर से सफाई दी गई और कहा गया है कि कॉलेज के प्रांगण में निर्माण कार्य किया जा रहा था जोकि प्रिंसिपल पूनम गोयल की ओर से निजी खर्च पर किया जा रहा था,पूनम गोयल ने कहा कि छात्राओं द्वारा स्वयं ही श्रम दान किया है उन्हें मना भी किया गया था ,पूनम का कहना है कि छात्राओं से कोई कार्य कहकर नही कराया गया था ,ये वीडियो किसी बाहर के शख्स ने बनाकर वायरल की है । उधर इस मामले अधिकारियों ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और इसमे जिसका दोष होगा उसपर कार्रवाई की जाएगी ।