वीएस चौहान की रिपोर्ट
Covid-19 वायरस के चलते जिस तरह से करुणा काल में बेरोजगारी बढ़ी है आज की ऐसी स्थिति में मत्स्य पालन भी बेहतर रोजगार का साधन बन सकता है यदि आपके पास भूमि है तो आप उस भूमि पर मत्स्य पालन कर सकते हैं मत्स्य उत्पादन देश की खाद्य सुरक्षा के साथ-साथ पोषण की सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण स्थान रखता है प्रदेश में विद्यमान प्राकृतिक जल राशियों के साथ-साथ राज्य के अंतर्गत उपलब्ध कृषि योग्य भूमि को खेती के लिए छोड़ कर अन्य सामान्य से गहरी दलदल एवं जलभराव वाली भूमि में तालाब का निर्माण कर आप उसमें मत्स्य पालन कर सकते हैं
देहरादून में जिला मत्स्य अधिकारी विनोद कुमार के मुताबिक सरकार मत्स्य पालन के लिए विभिन्न योजनाएं भी चला रही है ताकि लोगों को अधिक से अधिक रोजगार के साधन उपलब्ध हो सकें मच्छी पालन की शुरुआत के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी वाले लोन भी उपलब्ध है मच्छी पालन के लिए सरकार की तरफ से जो लोन मिलता है उसमें अनुदान राशि की भी सुविधा है मत्स्य पालन के लिए मत्स्य विभाग द्वारा समय-समय पर ट्रेनिंग भी दी जाती है संपूर्ण जानकारी के लिए आप मत्स्य विभाग जाकर मच्छी पालन की अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं