मसूरी संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट
मसूरी 5 जुलाई गत रात्रि मैं मैंसोनिक लाज बस स्टैंड के निकट तेज हवा और बारिश के दौरान बांज का एक वृक्ष टूट कर गिर पड़ा ।जिसके गिरने से वहां पर खड़ी कार और कई वाहनों को नुकसान पहुंचा। सुबह को जब एस डीएम और वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया ।जांच के दौरान में पाया गया ,कि वृक्ष की जड़ में कोई केमिकल डाला गया था जिससे वृक्ष की जड़ कमजोर हो गई थी। और वह तेज बारिश और तेज हवा के दौरान गिर पड़ा I वृक्ष की जड़ में केमिकल पाए जाने पर टैक्सी मालिकों में रोष व्याप्त है। इसका कारण है उनमें से कई टैक्सी चालकों की टैक्सी को नुकसान पहुंचा है ।टैक्सी चालकों ने उप जिलाधिकारी एवं वन विभाग के अधिकारी से दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है ।उप जिला अधिकारी के मुताबिक प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है वृक्ष को जानबूझकर गिराया गया है। उक्त भूमि स्वामी को बुलाया गया और उसको चेतावनी दे दी गई है। उधर वन दरोगा जगजीवन राम ने बताया कि उक्त भूमि स्वामी के खिलाफ फॉरेस्ट एक की संबंधित धाराओं के तहत उस पर कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष हुकम सिंह रावत ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते आजकल कई टैक्सी चालक पहले ही बेरोजगारी के कगार पर हैं ।पेड़ गिरने से लगभग पांच टैक्सी चालकों का टैक्सी या छतिग्रस्त होने से 10 से 12 लाख का नुकसान हो गया है ।इसलिए टैक्सी चालकों की मांग है उनके नुकसान की भरपाई की जाए ।उनके नुकसान का मुआवजा दिया जाए उक्त दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की जाए।