ऋषिकेश के गंगा भोगपुर क्षेत्र के एक रिर्जाट में कसीनो, पुलिस ने रिजॉर्ट में छापा मारा।

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

पौड़ी जनपद के यमकेश्वर ब्लॉक स्थित गंगा भोगपुर में नीरज फारेस्ट रिसार्ट में अवैध रूप से कैसीनो चल रहा था। गुरुवार रात पुलिस ने यहां छापा मारकर 32 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इनमें 28 जुआरी शामिल हैं, जबकि चार अन्य कैसीनो के कर्मचारी हैं।16 जुआरी दिल्ली, पांच उत्तर प्रदेश, छह हरिद्वार और एक पौड़ी गढ़वाल का है। जुआरियों में उत्तराखंड पुलिस का एक सिपाही भी है।

वहां वेलनेस सेंटर के बेसमेंट में कैसीनो का संचालन किया जा रहा था। मौके पर 28 लोग जुआ खेलते मिले। इनको जुआ खेलने में सहयोग करने वाली चार महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया। पांच डांसर भी मौजूद थीं, जिन्हें पूछताछ के बाद स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया। पूछताछ में पता चला कि रिसार्ट में पिछले दो दिन से जुआ चल रहा था।

पुलिस को घटनास्थल पर 5.16 लाख रुपये, 3993 कैसीनो चिप्स, आठ ताश की गड्डी, 37 मोबाइल फोन, शराब की छह बोतल व अन्य सामान मिला है। मौके पर आरोपितों की आठ लग्जरी कार और दो टैक्सी भी मिलीं, जिन्हें सीज कर दिया गया। कैसीनो रिसार्ट वेलनेस सेंटर में चल रहा था। उसे भी सील किया गया है।अवैध रूप से कैसीनो का संचालन करने के आरोप में रिसार्ट मालिक आरके गुप्ता सहित चार व्यक्तियों के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

गंगा भोगपुर स्थित नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में अवैध कसीनो संचालन की सूचना पर पुलिस ग्राहक बनकर गई। ग्राहक बनकर गई महिला दरोगा दीक्षा सैनी व सीआईयू के दरोगा जयपाल चौहान ने करीब छह घंटे तक लगातार रिजॉर्ट में इनपुट जुटाए।

इस दौरान दोनों पुलिस अधिकारी कई बार वेलनेस सेंटर में भी गए, जहां कसीनो चल रहा था। ग्राहक के रूप में रिजॉर्ट के अंदर मौजूद दोनों पुलिस अधिकारी रिजॉर्ट के आसपास मौजूद टीम को लगातार इनपुट देते रहे। जब कसीनो में पूरी महफिल सज गई तो बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे पुलिस ने रिजॉर्ट में छापा मारा।

दोनों पुलिस अधिकारी रिजार्ट में शाम छह बजे पहुंचे थे और रात 11 बजे तक ग्राहक के रूप में यहां रहे। इन्होंने बाकायदा ग्राहक के तौर पर कमरा भी बुक कराया था। रिजॉर्ट संचालकों ने कसीनो संचालन के लिए पूरे पुख्ता इंतजाम किए थे। कसीनो रिजॉर्ट के सबसे पिछले हिस्से में संचालित किया जा रहा था। रिजार्ट में प्रवेश करते ही सबसे पहले रिसेप्शन वाला हिस्सा है।

उसके बाद एक छोटे से गॉर्डन को पार करने के बाद रिजॉर्ट के अपार्टमेंट हैं। इसके बाद स्वीमिंग पूल वाला हिस्सा है। स्वीमिंग पूल वाले हिस्से को पार करने के बाद सबसे पिछले हिस्से में वेलनेस सेंटर है। यहीं कसीनो संचालित किया जा रहा था। यहां केवल कसीनो खेलने वालों को ही प्रवेश की अनुमति थी। यह इतना गोपनीय था कि कसीनो में हो रहा शोरगुल भी बाहर नहीं आ रहा था।

ग्राहक के रूप मौजूद दोनों पुलिस अधिकारियों ने रिजॉर्ट संचालकों से कसीनो खेलने की बात कही, लेकिन रिजॉर्ट संचालकों ने महिला को कसीनो में जाने से मना कर दिया। हालांकि, काफी मान मनव्वल के बाद दोनों पुलिस अधिकारी वेलनेस सेंटर के अंदर जाने में सफल रहे। यहां काफी देर तक रहने के बाद दोनों पुलिस अधिकारियों ने पुख्ता सुबूत जुटाए। वेलनेस सेंटर से बाहर आने पर पूरी जानकारी रिजॉर्ट के आसपास मौजूद टीम के सदस्यों को दी, जिस पर रात करीब 11 बजे पुलिस ने रिजॉर्ट में छापा मारा।

पुलिस को गंगा भोगपुर क्षेत्र के एक रिर्जाट में कसीनो संचालन की सूचना मिली थी, लेकिन वह रिजाॅर्ट कौन सा है, इसकी पुख्ता जानकारी पुलिस के पास नहीं थी। पुलिस बृहस्पतिवार को दिन में कई बार रिजॉर्ट में गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा था। बाद में एसएसपी श्वेता चौबे ने टीम के सदस्यों को कहा कि क्षेत्र में संचालित हो रहे रिजार्ट के बाहर वाहनों की संख्या पर भी नजर रखो।

पुलिस टीम को नीरज फाॅरेस्ट रिजार्ट के बाहर बड़ी संख्या में वाहन दिखे, जिससे इसी रिजॉर्ट में कसीनो संचालन की आशंका होने पर पुलिस को ग्राहक बनाकर भेजा गया। पुलिस ने बताया, दिल्ली निवासी विशाल का कसीनो चलाने का अंतरराष्ट्रीय गिरोह है। यह लोग गोवा और श्रीलंका में भी कसीनो संचालित करते हैं। हालांकि, यहां कसीनो वैध है। उत्तराखंड राज्य में कसीनो का संचालन अवैध है।

शहर के चर्चित व कथित मिर्गी रोग विशेषज्ञ आरके गुप्ता के गंगा भोगपुर में बने नीरज फॉरेस्ट रिजार्ट के वैलनेस सेंटर में अवैध कसीनो संचालित हो रहा था। पौड़ी पुलिस ने रिजॉर्ट में चल रहे अवैध कसीनो का भंड़ाफोड़ किया है। मामले में रिजार्ट मालिक आरके गुप्ता, प्रबंधक संचालक साहिल ग्रोवर, फ्रंट ऑफिस मैनेजर राहुल गुप्ता और दिल्ली निवासी विशाल को वांछित बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *