दून समेत पांच जनपदों में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट :भारी वर्षा का यह दौर नौ अगस्त तक इसी तरह बना रहेगा।

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

मॉनसून की वर्षा का दौर फिलहाल थमता नहीं दिख रहा है। शनिवार को देहरादून, मसूरी, ऋषिकेश सहित आसपास के क्षेत्रों में भारी वर्षा के एक से दो दौर हुए। जिससे कई क्षेत्रों में नाले और सड़कें जलमग्न हो गईं। देहरादून में देर शाम तक कई क्षेत्रों में रुक-रुककर वर्षा हुई। भारी वर्षा का यह दौर नौ अगस्त तक इसी तरह बने रहने की संभावना है।

उधर, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी और हरिद्वार जनपदों में भी दिनभर में कहीं-कहीं एक दो दौर तेज बौछारें पड़ीं। हालांकि, दोपहर में मैदानी क्षेत्रों में हल्की धूप खिलने से गर्मी और उमस ने आमजन को बेहाल किया। देहरादून के गढ़ी कैंट, मालदवेता, रायपुर, जाखन, राजपुर रोड, एफआरआइ, बिधौली, कंडोली आदि क्षेत्रों में भारी वर्षा होने से जनजीवन प्रभावित रहा।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि रविवार को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर एवं चंपावत में कही-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अलावा हरिद्वार, टिहरी, बागेश्वर, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। इसको लेकर इन जनपदों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। भारी वर्षा का यह दौर नौ अगस्त तक इसी तरह बना रहेगा।

कुमाऊं के कालाढूंगी में सबसे अधिक 51.2 व देहरादून में 22.3 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई। शनिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 31.6 व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 25.9 डिग्री सेल्सियस रहा। टिहरी का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम 21.2 व न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा। पंतनगर का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 32.5 व न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 27.0 डिग्री सेल्सियस रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *