दिल्ली-देहरादून हाईवे कांवड़ यात्रियों के हवाले. हरिद्वार जाने वाले कांवडियों की संख्या बढ़ने पर परिवहन निगम ने गाजियाबाद बस अड्डे से बसों की संख्या बढ़ा दी.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

दिल्ली-देहरादून हाईवे कांवड़ यात्रियों के हवाले कर दिया गया है। कांवड़ मेले में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ने और डाक कांवड़ की आमद होने पर दिल्ली-देहरादून हाईवे को शनिवार आधी रात से कांवड़ यात्रियों के हवाले कर दिया गया था। दिल्ली-मेरठ की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को मंगलौर से नगला-इमरती सर्विस लेन से लंढौरा लक्सर होते हुए हरिद्वार को भेजा जा रहा है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि हरिद्वार में कांवड़ यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए दिल्ली-मेरठ की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को मंगलौर से नगला-इमरती सर्विस लेन से लंढौरा, लक्सर होते हुए हरिद्वार को भेजा जा रहा है। इसी तरह पंजाब व सहारनपुर से हरिद्वार जाने वाले वाहनों को भगवानपुर से बिझौली, नगला इमरती सर्विस लेन से लंढौरा-लक्सर होते हुए हरिद्वार भेजा जा रहा है। देहरादून व पर्वतीय क्षेत्रों की तरफ जाने वाले वाहनों को रामपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर से डायवर्ट कर देवबन्द-गागलहेड़ी, मोहंड होते हुए देहरादून व पर्वतीय क्षेत्रों को भेजा जा रहा है। नजीबाबाद व कुमांऊ की तरफ जाने वाले वाहनों को बिलासपुर तिराहा से डायवर्ट कर मीरापुर-बिजनौर होते हुए नजीबाबाद-कुमाऊं निकाला जा रहा है।

नजीबाबाद व कुमांऊ की तरफ जाने वाले वाहनों को बिलासपुर तिराहा से डायवर्ट कर मीरापुर-बिजनौर होते हुए नजीबाबाद-कुमाऊं निकाला जा रहा है। बताया कि हरिद्वार से गंगा जल लेकर जाने वाले कांवड़ यात्रियों की वापसी हरिद्वार, ज्वालापुर, बहादराबाद होते हुए की जा रही है। भीड़ को देखते हुए गंगनहर पटरी के साथ ही हाईवे भी कांवड़ यात्रियों के लिए खोल दिया गया है। श्रद्धालुओं और आम यात्रियों से अपील है कि यातायात प्लान का पालन करें और व्यवस्था बनाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

एसपी क्राइम व यातायात रेखा यादव ने बताया कि शहर में आज  से 17 जुलाई तक आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों के अलावा सभी भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

यात्री बाहुल्य क्षेत्र में भीड़ को देखते हुए आटो, विक्रम, ई-रिक्शा को हरकी पैड़ी तक पहुंचने से रोक दिया गया है। कांवड़ यात्री अपने दुपहिया वाहन रोड़ीबेलवाला पार्किंग तक ला सकते हैं।

 

हरिद्वार जाने वाले कांवडियों की संख्या बढ़ने पर परिवहन निगम ने गाजियाबाद बस अड्डे से बसों की संख्या बढ़ा दी है। निगम ने 18 अतिरिक्त बसें लगा दी हैं। शुक्रवार रात से भीड़ बस अड्डे पहुंचने लगी है। एआरएम एनके वर्मा ने बताया कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर रोडवेज डिपो से कांवड़ स्पेशल बसों का संचालन कराया जा रहा है। करीब 50 बसों का संचालन कराया जा रहा है। बसों को गाजियाबाद, मेरठ, खतौली व मुजफ्फरनगर के रास्ते हरिद्वार भेजा जा रहा है।

करीब 50 बसों का संचालन कराया जा रहा है। बसों को गाजियाबाद, मेरठ, खतौली व मुजफ्फरनगर के रास्ते हरिद्वार भेजा जा रहा है। डायवर्जन लागू होने के बाद बसों को एक्सप्रेस वे से सोहराबगेट, मवाना, बिजनौर और नजीबाबाद के रास्ते हरिद्वार भेजा जाएगा। इसके लिए प्रतिकिलोमीटर एक रुपया तीस पैसे किराया निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक डिपो से हरिद्वार के लिए 50 बसों से दो हजार से ज्यादा शिवभक्तों को भेजा जा चुका है।

दूधेवरनाथ मंदिर रोड पर कराई बैरिकेडिंग
नगर निगम की ओर से दूधेश्वनाथ मंदिर रोड, जस्सीपुरा में शनिवार को नगर निगम की टीम ने बैरिकेडिंग शुरू करा दी है। नगर निगम निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एनके चौधरी ने बताया कि मंदिर रोड पर पैचवर्क का काम पूरा कराने के बाद सड़क पर बैरिकेडिंग का काम कराया गया। कांवड़ियों के रुकने के लिए शंभूदयाल डिग्री कालेज में व्यवस्था की गई है। पथ प्रकाश विभाग की ओर से खराब स्ट्रीट लाइटों को बदलने का काम शनिवार से शुरू हो गया था.

Gaurav Agarwal for NEWS EXPRESS INDIA Meerut

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *