विष्णु घाट की सफाई के दौरान एक ऐसी घटना हुई जिसे देखकर सभी लोग हैरान हो गए। पढ़ें पूरी खबर.

Amarsingh for NEWS EXPRESS INDIA

उत्तराखंड के हरिद्वार में कांवड़ यात्रा शुरू होने के कारण अब कांवड़ियों के आने का सिलसिला शुरू होने वाला है, इसको लेकर यहां काफी भीड़ लगती है। हरिद्वार प्रशासन भी कांवरियों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार हो रहा है। इसी सिलसिले में हरिद्वार में साफ सफाई का अभियान चल रहा है। इसी कड़ी में यहां विष्णु घाट की सफाई के दौरान एक ऐसी घटना हुई जिसे देखकर सभी लोग हैरान हो गए।

हरिद्वार के प्रसिद्ध विष्णु घाट की साफ सफाई हेतु जनपद के कई पुलिस अधिकारी/कर्मचारी समेत आम जनता/श्रद्धालुगण का जमावड़ा लगा हुआ था। इसी दौरान अचानक से एक अजगर के सामने आने से सभी में दहशत हो गई। जैसे ही इस स्थान पर अजगर निकला, वहां दहशत का माहौल पैदा हो गया, यहां पर मौजूद सभी लोग पीछे भागने लगे।

लेकिन इन सबके बीच एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह भीड़ को चीरकर आगे बढ़े और  निर्भीकता के साथ न सिर्फ अजगर को पकड़ा बल्कि सुरक्षित स्थान पर भेजा गया।

एस पी देहात की इस निडरता की मौके पर मौजूद सभी लोग हक्के बक्के रह गए और काफी देर तक तालियों की करतल ध्वनि के बीच एसपी देहात का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *