Rajshivali for NEWS EXPRESS INDIA
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में नशा मुक्त भारत अभियान पखवाड़ा के तहत पौड़ी पुलिस का जन जागरुकता कार्यक्रम लगातार जारी है। श्रीमती चौबे द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों व एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नशा कारोबारियों पर कठोर कार्यवाही कर युवावर्ग को नशा ना करने के प्रति जागरुक करने के निर्देश दिए गए है। आज थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर रवि कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अपने थाना क्षेत्र के अलकेश्वर घाट पर म्यूजिकल कंसर्ट आयोजित कर युवाओं, युवतियों व आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। साथ ही नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में पम्पलेट वितरित कर साइन बोर्ड पर आम जनमानस द्वारा हस्ताक्षर कर नशा मुक्ति भारत अभियान मुहिम में योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया।
कोटद्वार से राजेन्द्र शिवाली की रिपोर्ट।