दक्षिण पश्चिम मानसून तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से अगले 4 दिन पूरे देश में झमाझम बरसात होगी।

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

दक्षिण पश्चिम मानसून तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से अगले 4 दिन पूरे देश में झमाझम बरसात होगी। वहीं उत्तराखंड प्रदेश के पर्वतीय जिलों के अलावा मैदानी इलाकों में भी रविवार को तेज बौछारों के साथ औपचारिक तौर पर मानसून प्रवेश कर गया । देहरादून मैं भी शनिवार रात से बारिश शुरू हो गई थी और अगले दिन रविवार को दोपहर बाद शाम तक बारिश होती रहेगी उसके बावजूद बादल छाए रहे।

मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिलों में कहीं-कहीं तेज बौछारों के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में कई दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि धीमी शुरुआत के बाद मानसून तेजी के साथ आगे बढ़ते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, ओडिशा, महाराष्ट्र के अधिकतर हिस्सों, तमिलनाडु, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के अधिकांश भागों और छत्तीसगढ़ को कवर कर चुका है। जिससे पंजाब से लेकर उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र और हरियाणा, उत्तराखंड समेत लगभग पूरे देश में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होगी।

आपदा के मद्देनजर आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के हिसाब से नैनीताल जिले के लिए प्रमुख सड़कों पर 120 लैंडस्लाइडिंग  जॉन चिन्हित किए गए हैं साथ ही 96 क्रॉनिक स्लाइडिंग जॉन है यातायात सुचारू रखने के लिए 42 जेसीबी चालकों के साथ हर तहसील में 24 घंटे  सक्रिय हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *