उत्तराखंड में मौसम विज्ञान विभाग ने  27 जून तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

उत्तराखंड में मौसम विज्ञान विभाग ने  27 जून तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य में अगले 3 दिनों में गजन के साथ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने बहुत तीव्र से अत्यधिक तीव्र बौछारें पड़ने के साथ ही भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, उधम सिंह नगर और उत्तरकाशी में आकाशीय बिजली के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।

इसके मद्देनजर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से जिलों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत सभी लाइन विभागों के अधिकारी-कर्मचारी 24 घंटे अलर्ट रहेंगे। इस दौरान कोई भी कर्मचारी और अधिकारी अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ नहीं करेगा।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के संयुक्त सचिव व ड्यूटी ऑफिसर विक्रम सिंह यादव की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, राज्य में अगले चार दिनों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, बहुत तीव्र से अत्यधिक तीव्र बौछारें पड़ने के साथ भारी बारिश हो सकती है।

तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इसके लिए सभी लाइन विभागों के अधिकारी कर्मचारी इस दौरान विशेष एहतियात बरतेंगे। आईआरएस प्रणाली के नामित सभी अधिकारी एवं विभागी नोडल अधिकारी हाई अलर्ट पर रहेंगे।

किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने पर संबंधित विभाग तुरंत उसे खोलने की कार्रवाई करेंगे। सभी राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे। विद्यालयों में भी विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

आपदा की दृष्टि से जारी किए गए नंबर

  • 0135-2710335
  • 0135-2664314
  • 0135-2664315
  • 0135-2664316
  • 0135-2710334
  • 0135-2664317
  • 1070
  • 9058441404
  • 8218867005

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *